पति और पत्नी दोनों ही भारतीय टीम के लिए खेलों में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन, अपने दम पर जीता देते हैं बड़े-बड़े मैच

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
दीपिका पल्लीकल का कॉमनवेल्थ गेम्स में जबरदस्त प्रदर्शन, सभी भारतीयों का दिल जीत लिया

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्लेयर्स  के धमाकेदार। प्रदर्शन ने लोगो का दिल जीत लिया हें। स्क्वाश में भारत के स्टार खिलाड़ी सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) और दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्सड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल को हासिल कर लिया हें। इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को बुरी तरह से  हराया हें। अब दीपिका पल्लीकल के कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतते ही भारत के स्तर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपना रिएक्शन दिया है.

स्क्वाश में जीता मेडल

आपको बता दें की दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) और सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) की जोड़ी ने स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता हें. कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरून को 2-0 से हार का मुँह दिखा दिया. दीपिका और सौरव के पास अनुभव की कमी नहीं है.

इसका उन्होंने बखूबी फायदा  उठाया हें।ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को उन्होंने 11-8, 11-4 से मात दी हें. हालांकि दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने अपने बलबूते पर भारत को कई मैच जिताए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी इन्होने दोनों ने सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया था।

दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट

भारतीय टीम के स्तर विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik) ने साल 2015 में दीपिका पल्लीकल से शादी रचाई थी . इन दोनों ने हिंदू रिति-रिवाजों और ईसाई रिति-रिवाजों से शादी की थी. अब अपनी वाइफ दीपिका के मेडल जीतते ही कार्तिक ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘आपका प्रयास और मेहनत रंग लाई है. आप दोनों लोगों पर बहुत खुशी और गर्व है.

राष्ट्रपति जी ने दी बधाई

भारत की प्रथम नागरिक द्रौपदी मुर्मू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) और दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) को बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने ट्वीट किया,

‘राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल को बधाई. आपका पोडियम फिनिश भारत में स्क्वॉश प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा है. इस तरह की जीत हमारे देश में खेलों की लोकप्रियता को बढ़ावा देती है.’

read more: SuryaKumar Yadav को ओपनिंग करता देख दंग रह गए पूर्व कप्तान, जताई नाराजगी कहा, ‘सूर्या का करियर मत बर्बाद करो…’

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, दिनेश कार्तिक, दीपिका पल्लीकल,