दिनेश कार्तिक ने इस वज़ह से पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam को बताया क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में ‘नंबर-1’

By Akash Ranjan On May 27th, 2022
दिनेश कार्तिक ने इस वज़ह से पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam को बताया क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 'नंबर-1'

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर तारीफ की है। आईपीएल 2022 मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे है। बाबर आजम को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on Babar Azam) ने क्या कुछ कहा है आइये जानते है इस लेख में।

दिनेश कार्तिक ने की बाबर की जम कर की तारीफ

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईसीसी रिव्यू को बताया कि बाबर आजम (Babar Azam) में तीनो फॉर्मेट में दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बनने की काबिलियत है। कार्तिक ने शुक्रवार को आईसीसी रिव्यू से कहा कि,

“ बाबर आजम एक अच्छे प्लेयर हैं। उनके पास अच्छा कौशल है। टीम में जिस तरह की जरूरत है, वे अपने आप को उस फार्म में ढालने की कोशिश करते हैं। वह खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार रहे हैं और उन्होंने विभिन्न बल्लेबाजी पदों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

27 वर्षीय बाबर आजम की बात करें तो वो तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए न सिर्फ मेजबान के तौर पर बल्कि बल्ले से भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।इसलिए आए दिन उनकी तुलना विराट कोहली से होती रही है। हाल ही में उन्होंने एक अखबार के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि,

“जब मुझे 2019 में टी20 का कप्तान बनाया गया तो मेरा सपना एक ऐसी टीम तैयार करने का था, जो आने वाले कई सालों तक पाकिस्तान का नाम रोशन कर सके। जब मैं क्रिकेट छोडूं तो मैं अपने देश को एक ऐसी विरासत देना चाहता हूं, जो अगले 10-15 सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा कर सके।”

बाबर आजम के आंकड़ें

बाबर आजम 3,000 टेस्ट रन हासिल करने के करीब हैं और अब तक वे 40 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 196 का उच्चतम स्कोर है। उन्होंने 21 अर्धशतक बनाने के अलावा छह शतक जड़े, जिसमें उनकी बल्लेबाजी का औसत 45.98 का रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबुस्चागने वर्तमान में टेस्ट बल्लेबाजी रैंक में पहले स्थान पर है, लेकिन बिग फोर में वह भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के ‘बिग फोर’ में जल्द शामिल हो सकते हैं। अभी वे आईसीसी रैंकिंग में पांचवे नंबर पर हैं। जबकि बाबर को अभी भी ‘बिग फोर’ की बराबरी करने के लिए बहुत कुछ करना है, कार्तिक को लगता है कि यह पाकिस्तान के दाहिने हाथ के समूह में शामिल होने से पहले की बात है।

Tags: दिनेश कार्तिक, बाबर आजम,