IND vs SL: शर्मनाक हार पर बुरी तरह से भड़के श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने, इन खिलाड़ियो पर फोड़ा हार का सारा ठीकरा

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
दिमुथ करूनारत्ने

पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में तीसरे ही दिन श्रीलंका की टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही श्रीलंका 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार पर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) अपनी टीम पर बुरी तरह से भड़क गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हार का जिम्मेदार असल में कौन है.

शर्मनाक हार पर बुरी तरह से भड़के श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने

ऋषभ पंत

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही श्रीलंका की टीम उन्हें टक्कर नहीं दे सकी. हर मोर्चें में टीम बुरी तरह से फेल नजर आई. हालांकि कप्तान दिमुथ करूनारत्ने ने आखिरी पारी में शतक जड़कर लड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो सके. उन्हें सिर्फ कुशल मेंडिस (KUSAL MENDIS) का कुछ समय साथ मिला था. जिसके कारण वो बुरी तरह से भड़क गए हैं. पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन में इस बारें में बोलते हुए कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) ने कहा कि-

“ अगर हम जीत जाते तो मुझे और खुशी होती, लेकिन यह कठिन था, हमने अंडर लाइट बल्लेबाजी की और यह कठिन था. लेकिन मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है. हमारे पास एक अच्छी टीम है, बल्लेबाजी इन परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाई, गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन हम हर समय लूज बॉल्स फेंकते रहे, यहीं हमें आगे बढ़ने पर काम करने की जरूरत है.”

सुरंगा लकमल के संन्यास पर भी बोले दिमुथ करूनारत्ने

पिंक बॉल टेस्ट

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (SURANGA LAKMAL) का ये पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच आखिरी मुकाबला था. जिसके बाद वो श्रीलंका के लिए खेलते हुए नहीं नजर आयेंगे. लेकिन कांउटी क्रिकेट में वो जरूर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही युवा खिलाड़ियो को अब लगातार मौका मिलेगा. जिसके बारे में कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) ने अपने बयान में कहा कि-

” कई युवा सामने आए हैं और यह उनके लिए एक अनुभव था. लकमल के साथ खेलना खास रहा है और मैं उन्हें आगामी काउंटी सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

Tags: दिमुथ करूनारत्ने, श्रीलंका क्रिकेट टीम, सुरंगा लकमल,