महेंद्र सिंह धोनी का ये धुरंधर टी20 में मचा रहा धमाल, टीम की ओर से बनाए 154 रन और लिए सबसे ज़्यादा 10 विकेट

By Akash Ranjan On June 4th, 2022
महेंद्र सिंह धोनी का ये धुरंधर टी20 में मचा रहा धमाल, टीम की ओर से बनाए 154 रन और लिए सबसे ज़्यादा 10 विकेट

आईपीएल के धोनी की टीम से खेलने वाले सैम करन (Sam Curran) टी20 फॉर्मेट में लगातार शानदार खेल दिखा रहे है। वे अभी इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में सरे की ओर से खेल रहे हैं। इस 24 साल के युवा बल्लेबाज ने पहले 4 मैच के बाद टीम की ओर सबसे अधिक 154 रन बनाए। इस दौरान 69 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। स्ट्राइक रेट 160 का है। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सरे के लिए सबसे अधिक 10 विकेट भी लिए हैं। टीम ने एक मुकाबले में शुक्रवार रात केंट को 32 रनो से मात दे दी। इस मैच में भी सैम करन ने टीम की ओर सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए।

सैम करन का शानदार प्रदर्शन

सरे ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए थे। नंबर-3 पर उतरे सैम करन ने 34 गेंद पर ताबड़तोड़ 43 रन बनाए जिसमे 5 चौके शामिल है। सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 25 और जेसन रॉय (Jason Roy) ने 23 रन बनाए। फ्रेड क्लासेन और ग्रेंट स्टुअर्ट ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। जवाब में केंट की टीम 9 विकेट पर 127 रनो पर लुढ़क गई।

जोए डेनली ने सबसे अधिक 44 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। रिसी टॉप्ले ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। क्रिस जॉर्डन को भी 2 विकेट मिला। करन आईपीएल में एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके से खेलते हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में चोट के कारण नहीं उतर सके थे।

इंग्लिश टीम में हुई वापसी

सैम करन (Sam Curran) की चोट के बाद इंग्लिश टीम में भी वापसी हुई है। ईसीबी ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में सैम करन को भी शामिल किया है। ऐसे में वे अब अपने इस प्रदर्शन को इंटरनेशनल मैचों में भी दिखाना चाहेंगे। उनके भाई और तेज गेंदबाज टॉम करन भी इंग्लैंड की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन उनका भी करियर चोट से प्रभावित रहा है।

सैम करन (Sam Curran) के ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 114 मैच में 22 की औसत से 1390 रन बनाए हैं। 7 अर्धशतक लगाया है। स्ट्राइक रेट 139 का है। बतौर गेंदबाज उन्होंने 26 की औसत से 115 विकेट भी झटके हैं। 30 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए हैं।

Tags: आईपीएल, इंग्लिश टीम, धोनी, सैम करन,