दीपक हु्ड्डा के धमाकेदार फॉर्म से इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर छाने लगे हैं संकट के बादल, जल्द हो सकते हैं टीम से बाहर

By Twinkle Chaturvedi On June 30th, 2022
दीपक हु्ड्डा के धमाकेदार फॉर्म से इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर छाने लगे हैं संकट के बादल, जल्द हो सकते हैं टीम से बाहर

भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा पूरी दुनिया में बिखेर दिया हैं। भारत (INDIA) ने कल ही आयरलैंड (IRELAND) दौरे को समाप्त किया हैं। इस दौरे में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा प्रभावशाली बनकर सामने आए हैं वो दीपक हुड्डा ही हैं। दीपक ने कल के मैच में अपने करियर की पहली सेंचुरी भी जड़ दी हैं। दीपक के हाल के फॉर्म ने भारत के कुछ खिलाड़ियों को खौफ में डाल दिया हैं।

आज हम आपको 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनको दीपक के करंट फॉर्म ने खतरे में डाल दिया हैं टीम में उनकी जगह पर अब संकट के बादल छाने लगे हैं।

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer: IPL 2022: Shreyas Iyer attracts bidders, bought by KKR for Rs 12.25 crore - The Economic Times

भारत के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। इसी साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज मे चोट से उबरने के बाद श्रेयस ने धमाकेदार वापसी कर सबकों चौंका दिया था। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में श्रेयस तीनों बार नॉटआऊट रहे थे, और तीनों बार अर्धशतक भी बनाया था।

लेकिन आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की एक सबसे बड़ी कमजोरी सबके सामने आई हैं। श्रेयस स्पिन गेंदबाजों के आगे तो अच्छा खेलते हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के आगे वो कमजोर पड़ जाते हैं। हाल ही में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी ऐसा ही हुआ, अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रेयस की कमजोरी का खूब फायदा उठाया।

दीपक हुड्डा ने आयरलैंड दौरे में कमाल का प्रदर्शन किया हैं। फैंस का कहना हैं कि दीपक श्रेयस की जगह पर टीम के प्लेइंग 11 के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। दीपक बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी में भी निपुण हैं। ऐसे में दीपक हुड्डा का फॉर्म श्रेयस के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया हैं।

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant could be 'exceptionally dangerous' batter - Rediff Cricket

भारत के युवा और होनहार खिलाड़ी (RISHABH PANT) के काबिलियत पर कभी शक नहीं किया जा सकता हैं। ऋषभ ने हाल ही में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने विरोधी टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 से शेयर की। लेकिन ऋषभ पंत अभी काफी ज्यादा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

ऋषभ पिछले लगातार मुकाबलों में गैर जिम्मेदार शॉर्ट खेलने की वजह से आऊट हो रहे हैं। उनका करंट फॉर्म टीम के लिए एक बड़ी मुसिबत बन गई हैं। ऋषभ पंत भारत के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं। लेकिन अभी भारत के पास मौजूदा तीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं जो खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं।

जिनमें ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन और केएल राहुल शामिल हैं। दीपक हुड्डा के शानदार खेल को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ऋषभ को हटाकर दीपक को मौका दे सकती हैं। और इस बात से किसी को भी कोई हैरानी शायद ही होगी।

3. रितुराज गायकवाड़

Ind Vs Ire: ऋतुराज गायकवाड़ थे तो दीपक हुड्डा ने क्यों की ओपनिंग? कैप्टन हार्दिक ने दिया जवाब - hardik pandya on ruturaj gaikwad opening deepak hooda india vs ireland tspo - AajTak

आईपीएल में सीएसके के लिए शानदार खेल दिखाने के बाद रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला। रितुराज का डेब्यू तो शानदार था। लेकिन आईपीएल 2022 से ही उनका कमाल का फॉर्म और वो बल्लेबाजी नजर नहीं आई जिसके लिए रितुराज जाने जाते हैं। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रितुराज टीम का हिस्सा थे। लेकिन वो सीरीज के दौरान मात्र एक फिफ्टी ही लगा पाए।

आयरलैंड दौरे में रितुराज सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आने वाले थे लेकिन चोट लगने के कारण उनकी जगह दीपक हुड्डा ने ईशान किशन के साथ ओपनिंग की। दीपक ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए चार-चांद लगा दिए। फैंस ने दीपक को भारत का नया ओपनिंग बल्लेबाज भी करार दिया। दीपक हुड्डा का करंट फॉर्म रितुराज गायकवाड़ के लिए संकट बन गया हैं।

Tags: ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, भारत बनाम आयरलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर,