IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराकर पॉइटंस टेबल का बदला समीकरण, किस टीम को हुआ नुक़सान देखें लिस्ट

By Akash Ranjan On May 6th, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: ऑरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर ने जोस बटलर को दी बड़ी चुनौती, टॉप 10 की रेस में 6 भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल 2022 का आज 50वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जिसमे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) आमने सामने थी। सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने हैदराबाद को 208 रन का लक्ष्य दिया। जिसके ज़वाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी। दिल्ली की इस जीत के बाद पॉइंटस टेबल की दौड़ अब बेहद रोमांचक हो चली है।

वॉर्नर और पॉवेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया 207/3 का स्कोर

IPL 2022, SRH vs DC: निकोलस पूरन की शानदार पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

IPL 2022, SRH vs DC: निकोलस पूरन की शानदार पारी गई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

 

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। पॉवेल ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली। जबकि हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) ने अच्छी गेंदबाजी की।

पारी समाप्त होते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 186 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने कांटे की टक्कर में हैदराबाद को मात्र 21 रनो से हरा दिया।

लगातार 3 विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) की टीम का मोर्चा एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन ने संभाला। ये दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में दिखाई दिए। लेकिन, 13वें ओवर में ये मोंमेटम एडन मार्क्रम के विकेट के साथ खत्म हो गया। इसके अलावा एक भी खिलाड़ी नहीं चला और 21 रन से इस मैच को हैदराबाद ने मैच गंवा दिया। वहीं दिल्ली ने 21 रन से अपनी जीत दर्ज कर ली।

दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइटंस टेबल का बदला खेल

लखनऊ और गुजरात की टीम अब भी टॉप 2 में बरकरार है। टेबल में पांचवे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का कब्ज़ा हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम अब नंबर छठे पर फिसल गई है। कोलकाता की टीम (Kolkata Knight Riders) इस रेस में नंबर 8 पर नजर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम तीसरे नंबर पर नजर आ रही है। चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम नंबर 9 नंबर पर पहुंच गयी है। पॉइटंस टेबल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे आखिरी 10 वें नंबर है।

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: DC vs SRH, दिल्ली कैपिटल्स, पॉइंटस टेबल, सनराइजर्स हैदराबाद,