दानिश कनेरिया का दावा, ये भारतीय गेंदबाज़ एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में ढायेगा कहर, तीसरे वनडे में करेगा डेब्यू!

By Akash Ranjan On July 26th, 2022
पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दावा, ये भारतीय गेंदबाज़ एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में ढायेगा कहर, तीसरे वनडे में करेगा डेब्यू!

पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तीसरे वनडे से पहले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 27 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज के शरूआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे चल रही है। वहीं भारतीय टीम (Indian Team) आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

दानिश कनेरिया ने अर्शदीप सिंह पर दिया बड़ा बयान

दानिश कनेरिया ने अर्शदीप सिंह पर दिया बड़ा बयान

दानिश कनेरिया ने अर्शदीप सिंह पर दिया बड़ा बयान

दानिश कनेरिया (DANISH KANERIA) ने अपने एक यूट्यूब चैनल पर अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

“मेरी बात याद रखना अर्शदीप तीसरा वनडे खेलेंगे और असर भी डालेंगे अर्शदीप के पास कला है और वह गेंदबाजी करते समय अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। वह समझदारी से गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेना जानते हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप और शायद एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं। एशिया कप दुबई में होगा और वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने की वजह से सफल हो सकते हैं।”

‘टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं’

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया अच्छे गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। वहीं दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। उन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि,

“अर्शदीप भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एशिया कप दुबई में होगा और वहां अर्शदीप कामयाब हो सकता है, क्योंकि दुबई में लेफ्ट आर्म पेसर अच्छा करते हैं।’

इंडिया के लिए खेला सिर्फ एक मैच

बता दें, अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) ने अभी तक इंडिया के लिए सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3.3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। इतना ही नहीं टी20 में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मैच में उन्हें मौका मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है क्योंकि आवेश खान ने दूसरे मैच में खास परफॉर्म नहीं किया था।

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 वर्ल्ड कप, दानिश कनेरिया,