डेन विलास को करना पड़ा शर्मनाक हरकत का सामना, कैच के चक्कर में उतर गई पैंट, वीडियो हुआ वायरल

By Twinkle Chaturvedi On May 29th, 2022
एक कैच को पकड़ने के लिए डेन विलास को करना पड़ा दुर्भाग्सपूर्ण समय का सामना, विडियो हुआ वायरल

इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड (ENGLAND CRICKET BOARD) द्वारा विटालिटी ब्लास्ट टी-20 लीग (VITALITY BLAST T-20) चलाई जाती हैं। कल का मैच यॉर्कशायर विकिंग्स (YORKSHIRE VIKINGS) और लंकाशायर लाइटनिंग (LANCASHIRE LIGHTINING) के बीच खेला जा रहा था। 20 ओवर में 183 के स्कोर के चलते दोनों टीमों के बीच यह मैच टाई हो गया था। कल के मैच का लास्ट ओवर एक मजेदार माहौल में तब्दील हो गया।

आखिरी ओवर के दूसरी गेंद पर डेन विलास कैच पकड़ रहे थे, कैच को लपकते-लपकते उनकी पैंट निकल गई। जिसके चलते यह मैच चर्चा का विषय बन गया।

कैच लेने के दौरान उतर गई डेन विलास की पैंट

यह बात मैच के आखिरी ओवर की हैं जब लेंकाशायर को आखिरी छह गेंदों में 2 रन चाहिए थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहदाब खान ने गेंद को सामने की ओर खेलने की कोशिश की। लेकिन डेन विलास ने डाइव लगाकर गेंद को कैच करने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और कैच पकड़ने के चक्कर में उनकी पैंट निकल गई। उन्होंने एक हाथ से पैंट को संभाला और गेंद को पकड़ा। इसके बाद वो खुद पर ही हंसने लगे। यहां देखें वायरल वीडियो

क्रिकेट के मैदान को फुल एंटरटेनमैंट का नाम दिया जाता। कई बार दो अलग टीमों के खिलाड़ियो की बाते चर्चा का विषय बनती हैं तो कभी-कभी मैदान में ऐसे दृश्य मिलते है जो हंसने पर आपको मजबूर कर देते हैं। डेन विलास के साथ जो हुआ उससे कमेंटेटर भी हंस रहे थे। उस समय ऑन एयर कमेंटेटर ने कहा, “कैच नीचे चला गया और उसने (डेन विलास) ने अपनी पतलून खो दी। यह सब हो रहा है।”

दोनों टीमों के बीच मैच रहा टाई

मैच की बात करे तो टीम लंकाशायर ने 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी यॉर्कशायर ने भी 20 ओवर में 183 रन बनाए जिससे मैच टाई हो गया। इस बीच, टाई मैच का मतलब था कि यॉर्कशायर दो गेम में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। दूसरी ओर, लंकाशायर टाई गेम के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गया। यॉर्कशायर का अगला मुकाबला 29 मई को लीड्स में लीसेस्टरशायर से होगा जबकि लंकाशायर उसी दिन मैनचेस्टर में वोरस्टरशायर से भिड़ेगा।

 

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, डेन विलास, यॉर्कशायर, लंकाशायर, विटालिटी टी-20 लीग,