CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में जेरेमी लालरिनुंगा ने लहराया तिरंगा, भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, क्रिकेट बिरादरी से बधाई देने का लगा तांता

By Akash Ranjan On July 31st, 2022
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में जेरेमी लालरिनुंगा ने लहराया तिरंगा, भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, क्रिकेट बिरादरी से बधाई देने का लगा तांता

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में मीराबाई चानू (Chanu Saikhom Mirabai) के बाद भारतीय युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने कमाल कर दिया है। महज 19 साल के इस वेटलिफ्टर ने पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है।

इससे पहले आज ही मीराबाई चानू ने भी वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया था। अब लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) का 300 (140+160 KG) किलोग्राम वजन उठाने कोशिश कॉमनवेल्थ गेम्स में सफल रहा।

जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

आपको बता दें कि जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने चार साल के अंदर तीसरी बार तिरंगे की इस तरह से पूरी दुनिया में शान बढ़ाई है। उन्होंने साल 2018 में भी युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल के अलावा बीते साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोना जीता था। अब उनसे पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने की आस और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 मेडल अपने नाम किए हैं और सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं।

भारत ने अब तक दो गोल्ड मेडल, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जेरेमी लालरिनुंगा से पहले 30 जुलाई (शनिवार) को संकेत महादेव सरगर ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं मीराबाई चानू ने रविवार को गोल्ड मेडल जीता और स्वर्ण पदक का खाता खोला था। अब जेरेमी ने गोल्ड जीतकर देश को गौरान्वित किया है और भारतीय क्रिकेटर्स भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

जेरेमी लालरिनुंगा के गोल्ड जीतने पर इस तरह क्रिकेटर्स दे रहे हैं बधाई

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, जेरेमी लालरिनुंगा, दूसरा गोल्ड,