CWG 2022 Cricket: कॉमनवेल्थ खेलों में बदल गई क्रिकेट की तस्वीर, जानिए नार्मल दिनों के क्रिकेट से कैसे अलग खेले जा रहे मुकाबले?

By Akash Ranjan On July 29th, 2022
CWG 2022 Cricket: कॉमनवेल्थ गेम्स में बदल गई क्रिकेट की तस्वीर, जानिए नार्मल दिनों के क्रिकेट से कैसे अलग खेले जा रहे मुकाबले?

कॉमनवेल्थ खेलों (CWG 2022) में कुछ ऐसा हो रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। बर्मिंघम में शुरू हुए इन खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत 8 टीमें इस बार खेलों में हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी।

इस मैच में टीम इंडिया कुछ ऐसे अंदाज में नज़र आई, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया। साथ ही यह मैच में हाइब्रिड पिच में खेला गया। तो आइये जानते है क्या होती है हाइब्रिड पिच और किस खास अंदाज़ में नज़र आई भारतीय टीम की महिलाएं।

बदल गई टीम इंडिया की जर्सी

बदल गई टीम इंडिया की जर्सी

बदल गई टीम इंडिया की जर्सी

दरअसल में भारतीय क्रिकेट टीमें, महिला और पुरुष दोनों, मुख्य रूप से BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करती हैं और इस तरह खिलाड़ियों की जर्सी पर BCCI का ही लोगो रहता है। साथ ही BCCI के स्पॉन्सर के नाम और लोगो उन जर्सी में लगे होते हैं। अब कॉमनवेल्थ गेम्स (या ओलिंपिक या एशियन गेम्स) की बात अलग है। यहां खिलाड़ी अपनी-अपनी फेडरेशन के नाम से नहीं, बल्कि भारतीय ओलिंपिक संघ के अंतर्गत मैदान पर उतरते हैं।

इसलिए वे उन्हीं जर्सी या किट को इस्तेमाल कर सकते हैं, जो IOA द्वारा मान्यता प्राप्त होता है। साथ ही किसी फेडरेशन का नाम या लोगो होने के बजाए सिर्फ भारत का नाम और उन गेम्स (इस केस में CWG) का नाम लिखा जाता है।

हाइब्रिड पिच में खेले जा रहे मुकाबले

हाइब्रिड पिच में खेले जा रहे मुकाबले

हाइब्रिड पिच में खेले जा रहे मुकाबले

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल मैचों को छोड़कर सभी खेल हाइब्रिड पिचों पर खेले जा रहे हैं। हाइब्रिड पिच प्राकृतिक घास और बनावटी रेशों का एक कॉम्बिनेशन होती है। ये पिचें प्राकृतिक क्रिकेट पिचों की तुलना में अधिक खराब हो सकती हैं, जिससे किसी विशेष स्थान पर विभिन्न मैचों के लिए सतह के लंबे समय तक उपयोग की अनुमति मिलती है।

यही कारण है कि CWG 2022 में हाइब्रिड पिच बना कर खेले जा रहे है क्योंकि एजबेस्टन स्टेडियम में 8 दिनों के अंतराल में कुल 16 मैचेस खेलने है। मालूम हो कि पदक के दोनों मैच पारंपरिक क्रिकेट पिचों पर खेले जाएंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार क्रिकेट क्यों हुआ शामिल?

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार क्रिकेट क्यों हुआ शामिल?

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार क्रिकेट क्यों हुआ शामिल?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2028 में अमेरिका लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करना चाहता है। उसने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में लाने की योजना बनाई। दोनों ने मिलकर राष्ट्रमंडल खेल संघ के सामने इस मामले को उठाया।

संघ कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता सिर्फ बर्मिंघम में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। आईसीसी और ईसीबी को सफलता हासिल हुई। अगले साल ओलंपिक में क्रिकेट के भविष्य को लेकर फैसला आएगा। उससे पहले आईसीसी के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट की सफलता एक परीक्षा की तरह है।

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, टीम इंडिया, हाइब्रिड पिच,