IPL 2022, PBKS vs CSK: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने खोला अपने शानदार वापसी का राज, बताया क्या किया है बल्लेबाजी में बदलाव

By Aditya tiwari On April 26th, 2022
IPL 2022, PBKS vs CSK: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने खोला अपने शानदार वापसी का राज, बताया क्या किया है बल्लेबाजी में बदलाव

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीमें आमने -सामने नजर आ रही थी. रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने 20 ओवर में 187 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नहीं कर पायी और 11 रनों से मैच हार गई. मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने अपनी शानदार वापसी का राज खोला है.

शिखर धवन ने खोला अपने शानदार वापसी का राज

IPL 2022, PBKS vs CSK, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने एक साथ रच दिए 3 बहुत बड़े इतिहास

IPL 2022, PBKS vs CSK, STAT: इस मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड, शिखर धवन ने एक साथ रच दिए 3 बहुत बड़े इतिहास

शानदार बल्लेबाजी करके मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

“ प्रक्रिया, मैं हमेशा इसके बारे में बात करता हूं, मैं इस पर ध्यान केंद्रित करता हूं. मेरी फिटनेस के बारे में, मेरा दृष्टिकोण – मैं उन स्किल्स पर काम करता रहता हूं. परिणाम अपने आप मिल जाते हैं. विकेट थोड़ा रुक रहा था, मैंने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन कनेक्शन नहीं हो सका, लेकिन मैंने शांत रखा. एक बार जब मैं सेट हो जाता हूं, तो मैं उन सीमाओं को प्राप्त कर सकता हूं, जिस पर मैं भरोसा करता हूं.”

सीनियर खिलाड़ी होने पर बोले शिखर धवन

IPL 2022, PBKS vs CSK: शिखर धवन और ड्वेन ब्रावो ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में किया बदलाव, भारतीय खिलाड़ियो का है दबदबा

IPL 2022, PBKS vs CSK: शिखर धवन और ड्वेन ब्रावो ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में किया बदलाव, भारतीय खिलाड़ियो का है दबदबा

अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने बल्ले से टीम में योगदान देने के साथ ही युवा खिलाड़ी के साथ भी काम किया. पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) टीम में सीनियर खिलाड़ी होने के सवाल पर धवन ने कहा कि-

“ पहले बल्लेबाजी करते हुए यह गेंदबाजों पर दबाव बनाने और बाउंड्री लगाने के बारे में है. हमें कई विकेटों से हारने की जरूरत नहीं है, यह हमारा सचेत प्रयास था. मैं टीम में सीनियर बन गया हूं (हंसते हुए), मैं खिलाड़ियों और अपने खिलाड़ियों को काफी इनपुट देता हूं. युवा बहुत सोचते हैं, कभी-कभी वे बहुत ज्यादा सोचते हैं, इसलिए मैं उनसे संवाद करने की कोशिश करता हूं. मैं आकर्षण के नियम और जीवन में बड़ा हासिल करने के तरीके के बारे में बात करता हूं.”

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, पंजाब किंग्स, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन,