IPL 2022, PBKS vs CSK: रवींद्र जडेजा सीजन में छठे हार के बाद बना रहे हैं बहाना, इन खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार

By Aditya tiwari On April 26th, 2022
IPL 2022, PBKS vs CSK: रवींद्र जडेजा सीजन में छठे हार के बाद बना रहे हैं बहाना, इन खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मैच खेला गया. जहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीमें आमने -सामने थी. रवींद्र जडेजा ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 20 ओवर में 187 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा चेन्नई सुपर किंग्स नहीं कर पायी और 11 रनों से मैच हार गई. कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने हार की सबसे बड़ी वजह इन खिलाड़ियो को ठहराया है.

रवींद्र जडेजा ने बताया हार की सबसे बड़ी वजह

IPL 2022, PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को खली इस खिलाड़ी की कमी, रवींद्र जडेजा को फैंस ने जमकर किया ट्रोल

IPL 2022, PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को खली इस खिलाड़ी की कमी, रवींद्र जडेजा को फैंस ने जमकर किया ट्रोल

सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम को छठी हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने कहा कि-

“ हमने बहुत अच्छी शुरुआत की, हमें लगा कि हमने अंत में 10-15 रन अतिरिक्त दिए. हमने अपनी योजनाओं को बहुत अच्छी तरह से  एक्सक्यूट नहीं किया. वह [रायडू] शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, अगर हम उन्हें 175 से कम पर रोक सकते तो अच्छा होता. हमें पहले 6 ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, वहीं हमारी कमी है और उम्मीद है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे.”

चेन्नई सुपर किंग्स नॉकआउट की रेस में है बरकरार

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के लिए शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने नाबाद 88 रनों की अहम पारी खेली. जिसके कारण ही पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 187 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके (CSK) के लिए अंबाती रायडू (AMBATI RAYUDU) ने जरूर मात्र 39 गेंदो में 78 रन बनाए. लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम मैच 11 रनों से हार गई. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पॉइटंस टेबल में नंबर 6 पर पंहुच गई हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम नंबर 9 पर ही नजर आ रही है.

Tags: अंबाती रायडू, चेन्नई सुपर किंंग्स, पंजाब किंग्स, रवींद्र जडेजा,