IPL 2022, CSK vs MI: ख़राब क़िस्मत की वजह से मुश्किल में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स, स्टेडियम में पॉवरकट की वजह से हारी

By Akash Ranjan On May 13th, 2022
IPL 2022, CSK vs MI: ख़राब क़िस्मत की वजह से मुश्किल में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स, स्टेडियम में पॉवरकट की वजह से हारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में ख़राब क़िस्मत चेन्नई सुपर किंग्स का पीछा नहीं छोड़ रही है। आज का 59वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट की दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। इससे पहले 21 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों की भिड़ंत हुई थी। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने उस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया था।

ख़राब क़िस्मत नहीं छोड़ रही चेन्नई सुपर किंग्स का पीछा

डेवोन कॉन्वेय और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की, और मुंबई इंडियंस के लिए पहले ओवर में सामने आए डेनिएल सैम्स। पारी की दूसरी ही गेंद पर कॉन्वे मिस हुए और गेंद पैड पर जाकर लगी। सैम्स ने अपील की तो अंपायर ने उंगली उठा दी, लेकिन कोन्व यहां डीआरएस नहीं ले सके। मालूम हो कि एक पारी में एक टीम को 2 डीआरएस मिलते हैं, लेकिन बावजूद इसके डेवॉन डीआरएस नहीं ले सके। दरअसल ये सब हुआ वानखेड़े में बत्ती गुल होने की वजह से।

मैच शुरू होने से पहले हुई थी वानखेड़े की बत्ती गुल

एमएस धोनी और रोहित शर्मा जब टॉस के लिए आए तब ही उन्हें बता दिया गया था कि वानखेड़े में लाइट की समस्या है, और इस वजह से टॉस में भी करीब 4 मिनट की देरी हुई। मुंबई ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन चेन्नई के लिए या यूं कहें सिर्फ डेवोन कोन्वे के लिए किस्मत अच्छी नहीं रही।

कोन्वे चाहते हुए भी नहीं ले सके डीआरएस, रोहित शर्मा भी दिखे थे नाराज

डेवोन कोन्वे की विकेट से पहले जब मैच शुरू हुआ तो अंपायर ने दोनों टीमों को बताया था कि डीआरएस तकनीक अभी काम नहीं कर रही है, इस वजह से अभी दोनों टीमों के पास ये उपलब्ध नहीं है। रोहित शर्मा इसको लेकर नाराज दिखे, और अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।

Tags: इंडियन प्रीमियर लीग 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, डेवोन कॉनवे, मुंबई इंडियस,