क्रिकेट जगत के ये 14 बड़े खिलाड़ी जो संन्यास के बाद में बने सफल राजनेता, कोई बना प्रधानमंत्री तो कोई सरकार का मंत्री

By Aditya tiwari On June 22nd, 2022
क्रिकेट जगत के ये 14 बड़े खिलाड़ी जो संन्यास के बाद में बने सफल राजनेता, कोई बना प्रधानमंत्री तो कोई सरकार का मंत्री

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे अच्छे खिलाड़ी होने पर पैसा और शौरत तो मिलती ही है साथ में खिलाड़ी की लोकप्रियता भी बढ़ती है. जिसके चलते दर्शक और खिलाड़ियों के फैन्स उनको अपना देवता बना लेते है शायद यही कारण है की क्रिकेटर अपने खेल से संन्यास के बाद राजनेता बन जाते है.आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे ही 14 खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जो क्रिकेटर के बाद राजनेता बने.

14. लक्ष्मी रत्न शुक्ला

लक्ष्मी रत्न शुक्ला  

साल 1999 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले आलराउंडर खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला(LAXMI RATAN SHUKLA) इस लिस्ट में 14 नंबर पर है. साल 2016 में क्रिकेट को अलविदा खेने के बाद लक्ष्मी ने पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने वेस्ट बंगाल की मौजूदा सीएम ममता की पार्टी से चुनाव लड़ा हालांकि साल 2021 में उन्होंने पॉलिटिक्स से भी दूरी बना ली और इंडियन क्रिकेट के विकास में योगदान देने का फैसला किया.

13. इमरान खान

इमरान  खान

पकिस्तान को विश्व विजेता बनाने वाले आलराउंडर खिलाड़ी इमरान खान(IMRAN KHAN) ने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अपने देश पकिस्तान की ज़िम्मेदारी लेते हुए पॉलिटिक्स में अपनी खुद की पार्टी तहरिक ए इंसाफ बना ली. जिसके बाद पाकिस्तान की जनता ने उनको अपना प्रधानमंत्री भी बनाया.

12. मोहम्मद अजरूद्दीन

मोहम्मद अजरूद्दीन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन (MOHAMMAD AZHARUDDIN) ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनकी नयी पारी पॉलिटिक्स में शुरू हुई.उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा जिसमे उनको जीत भी हासिल हुई. बता दें की अजरुद्दीन का करियर मैच फिक्सिंग जैसे अपराध के कारण समाप्त हुआ था.

11. सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या(SANATH JAYASURYA) ने भी साल 2010 में पॉलिटिक्स का दामन थाम लिया था हालाकि जब वह पॉलिटिक्स में आये थे तो पॉलिटिक्स के साथ साथ वह अपने खेल से भी जुड़े रहे थे. क्रिकेट खेलते समय राजनीती से जुड़ने वाले वह इकलौते खिलाड़ी है.

10. अर्जुन रणतुंगा

अर्जुन रणतुंगा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा (ARJUN RADTUNGA) ने 2010 में खुद की पार्टी बनाई. जिसके चलते उन्होंने पॉलिटिक्स में कदम रखा .बता दे की अर्जुन ने पूर्व आर्मी चीफ के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

9. मंसूर अली खान पटौदी

मंसूर अली खान पटौदी

अमीर घराने से ताल्लुक रखने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने साल 1991 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें उस चुनाव में हार का मुह देखना पड़ा था बता दें की मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान थे.

8. विनोद कांबली

विनोद कांबली

एक समय क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर से तुलना किये जाने वाले खिलाडी  विनोद कांबली (VINOD KAMBLI) ने अपने संन्यास के बाद साल 2009 में लोक भारती पार्टी से चुनाव लड़ा था, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

7. नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू

भारतीय क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOOT SINGH SIDHU) का पॉलिटिक्स का सफ़र काफी लम्बा रहा है. सिद्धू ने खेल को अलविदा कहने के बाद राजनीती में कदम रखा.उन्होंने बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ा जिसमे उन्हें जीत हासिल हुई है. बता दें की मोजूदा समय में सिद्धू कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े है.

6. चेतन चौहान

चेतन चौहान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ चेतन चौहान(CHETAN CHAUHAN) इस लिस्ट में 6 नंबर पर है. चेतन ने अपनी राजनीती की शुरुआत बीजेपी पार्टी के साथ की थी हालाकि चेतन जितने भी इलेक्शन लड़े है उन्हें सब भी में हार देखने को मिली है.

5. फ्रैंक वॉरेल

फ्रैंक वॉरेल

वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान और आलराउंडर खिलाडी फ्रैंक वारेल (FRANK WAREL) इकलौते ऐसे खिलाडी है जिनका फोटो देश की  करेंसी पर छपा था.फ्रैंक क्रिकेट के बाद राजनीती में चले गये थे बता दे की फ्रैंक के अच्छे व्यवहार के चलते बाकि पार्टियों के सदस उनकी बहुत इज्ज़त करते थे.

4. किर्ती आजाद

किर्ती आजाद

साल 1981 में भारतीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी किर्ती आजाद (KIRTI AZAAD) ने भी बाकि खिलाड़ियों की तरह अपने खेल को अलविदा कहने के बाद राजनीती में अपना कदम रखा.कीर्ति ने बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ा था हालाकि साल 2015 में अपनी ही पार्टी के मंत्री अरुण जेटली पर बयानबाजी करने से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.

3. हसन तिरकरत्ने

हसन तिरकरत्ने

साल 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम को विजेता बनाने में हसन तिरकरत्ने (HASHAN TILLAKARATNE) का खास योगदान रहा था. अपनी टीम श्रीलंका को नयी उचाई पर पहुचाने वाले हसन ने क्रिकेट के बाद यूनाइटेड नेशनल पार्टी के साथ जुड़ कर  राजनीती में कदम रखा.

2. सरफराज नवाज

सरफराज नवाज

एक समय में पकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाडी सरफराज नवाज़(SARFRAZ NAWAZ) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. नवाज़ ने साल 2011 में मुताहिडा क्वामी पार्टी से जुड़ कर पॉलिटिक्स में  नयी इनिंग की शुरुआत की.

1. आमिर सोहेल

आमीर सोहैल

पकिस्तान के लिए आक्रमक बल्लेबाज़ी करने वाले आमिर सोहेल (AMEER SOHAIL) ने भी क्रिकेट को अलविदा कहे कर साल 2011 में  मुस्लिम लीग पार्टी के साथ जुड़ कर राजनीती में कदम रखा. सोहेल अपने समय के शानदार बल्लेबाज़ थे.

Tags: अर्जुन रणतुंगा, इमरान खान, किर्ती आजाद, चेतन चौहान, नवजोत सिंह सिद्धू, फ्रैंक वॉरेल, मंसूर अली खान पटौदी, मोहम्मद अजरूद्दीन, लक्ष्मी रत्न शुक्ला, सनथ जयसूर्या, सरफराज नवाज, हसन तिरकरत्ने,