Cricket के इतिहास का था वो काला दिन, दो क्रिकेटरों की मां की मौत और फिर रद्द करना पड़ा ये बड़ा मैच

By Sameeksha dixit On August 4th, 2023
Cricket

Cricket: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि लोगो के लिए जूनून है. वैसे तो क्रिकेट में मैच रद्द होना कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर बारिश या किसी अन्य कारण की वजह से मैच रद्द हुआ करते हैं. लेकिन इस बार वजह ही बड़ी है. क्रिकेट लोगो के दिलोदिमाग में छाया रहता है. हाल ही में, टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इसमें टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है. आइए आपको बताते हैं की किस तरह से क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में लोगो को देखना पड़ा वो काला दिन.

Cricket की हिस्ट्री में नहीं देखा किसी ने ऐसा दिन, फैंस की आँखों में भी थे आंसू

मिली जानकारी के मुताबिक, जब मैच (Cricket) रद्द होने की बात होती है या फिर क्रिकेट में किसी की माँ का ज़िक्र होता है तो लोग अक्सर सोचते हैं की आखिर ये किस खिलाड़ी की माँ हैं ये कौन से देश की टीमें हैं.

बता दें की, ये घटना दरअसल 139 साल पहले की हैं. 1884 में रद्द हुए मैच की चर्चा हम 2023 में यानी की 139 साल बाद हो रही है. इसके पीछे का बड़ा कारण है. इसका इतिहास बेहद ही दिलचस्प है. जो मैच रद्द हुआ था उसमें टीम थी लैंंकशर और ग्लूस्टरशर.

इन दो खिलाड़ियों की माँ का हुआ था निधन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जिन खिलाड़ियों की माँ का निधन हुआ था वो सगे भाई थे. उनका नाम था डब्ल्यू जी ग्रेस और एडवर्ड ग्रेस. इन दोनों की मां मार्था ग्रेस का निधन हो गया और जिसके बाद लैंकशर और ग्लूस्टरशर के बीच मैच को रद्द कर दिया गया.

अब सवाल ये उठता है की आखिर इसका ज़िक्र इतने सालों बाद क्यों किया गया. इसके पीछे का बड़ा कारण है की 25 जुलाई को ही ये घटना घटी थी. जिसकी वजह से आज ही के दिन इसकी चर्चा हो रही है.

 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma की जगह लेंगे शुभमन गिल, बनने जा रहे टीम इंडिया के कप्तान, जानिए क्या लिया गया बड़ा फैसला

Tags: एडवर्ड ग्रेस, डब्ल्यू जी ग्रेस,