क्रिकेट जगत के वो 5 सबसे खराब अंपायर जिनके गलत फैसले टीमों पर पड़े भारी, एक ने तो विश्व कप तक हराया

By Aditya tiwari On June 30th, 2022
क्रिकेट जगत के वो 5 सबसे खराब अंपायर जिनके गलत फैसले टीमों पर पड़े भारी, एक ने तो विश्व कप तक हराया

क्रिकेट के खेल में अंपायर की बहुत बड़ी भूमिका होती है. क्योकि वह एक ऐसा सख्स होता है जिसके एक फैसले से मैचों का रुख बदल जाता है. कई अहम मौको पर अंपायर के फैसले मैच की कहानी ही बदलकर रख देते है. हालाकि गेंदबाजों और बल्लेबाजो की तरह अंपायर का नाम  भी विवादों में सुनने को मिलता है. अक्सर देखा गया है की अंपायर भी गलत फैसले कर देते है. जिस वजह से टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ जाता है.

इसी के चलते आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन 5 अंपायर के बारे में बताने वाले है  जिन्होंने कई  बार खराब अंपायरिंग कर टीमो को बहुत नुकसान पहुचाया है और जिनके फैसले ने खड़ा कर दिया विवाद.

5. बिली बॉडेन

बिली बॉडेन

क्रिकेट मैचों में  अनोखे अंदाज  से  डिसीजन देने  वाले अंपायर बिली बॉडन (BILLY BOWDEN) का नाम इस लिस्ट में 5 नंबर पर है. बिली जब य मैदान में अंपायरिंग करते थें और कोई बैट्समैन छक्का लगाता था तब वह अपने हाथो को धीरे धीरे ऊपर ले जाते थे और  वही चौका लगने पर ये अपने हाथ के साथ पैर को भी हिलाते थे.

वही अगर बात करे उनसे जुड़े खराब दिए हुए फैसले के विवाद की तो साल 2005 में क्रिकेट एशेज सीरीज खेली जा रही थी तब एक मैच में ब्रेट ली (BRETT LEE) ने साइमन जोन्स(SIMON JONES) को इनस्विंग योर्कर गेंद डाली थी जो कि बल्लेबाज के पेड से टकराई थी और सभी को साफ साफ दिख रहा था की गेंद मिडिल स्टंप को हिट करती. लेकिन इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की अपील को ठुकरा दिया और बताया की गेंद लेग स्टंप से बाहर की और जा रही है और विकेट से नहीं टकरा रही है.

4. अशोका डी सिल्वा

अशोका डिसिल्वा

अशोका डी साल्वा(ASHOKA DE SILVA) एक श्रीलंकन अंपायर थे और इन्हें ए शाकर नाम से जाना जाता था। इनकी सबसे बड़ी कमी ये थी की वह अपने फैसले लेने में इन्कन्सीस्टेन्ट थे यानि की कोई भी डिसीजन लेने में काफी समय लगाते थे. जिस वजह से इनका नाम क्रिकेट जगत के सबसे खराब अम्पायारो की लिस्ट में 4 नंबर पर  शामिल है  है,

आपको बता दे की अशोका ने  साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुई एक क्रिकेट टेस्ट सीरीज में कई चौकाने वाले फैसले दिए थे. पहले टेस्ट मैच में इनका जस्टिन लेंगर को आउट देने का फैसला बहुत चौकाने वाला था और  इसके बाद दूसरे मैच में मैथ्यू हैडन को एलबीडबल्यू आउट देने का फैसला भी काफी हैरान कर देने वाला था.

3. कुमार धर्मसेना

कुमार धर्मसेना

कुमार धर्मसेना (KUMAR DHARMASENA) द्वारा दिए हुए गलत फैसलों के चलते उन्हें इस सूची में 3 नंबर पर रखा गया है धर्मसेना के  बारे में बताया जाता है की उन्होंने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच चटगांव  क्रिकेट टेस्ट सीरीज में 16 फैसले दिए थे. जिनमें आधे से ज्यादा फैसले थर्ड अंपायर ने DRS देखकर बदल दिए थे.इसके बाद एक गलत फैसला इन्होने साल 2019 के टी 20 वर्ल्डकप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच में भी  लिया था.

आपको बता दें की इस मैच में बेन स्टोक्स एक शॉट मारकर पहला रन लेने के बाद दूसरा रन लेने के लिए भाग रहे थे. तभी मार्टिन गप्टिल (MARTIN GUPTIL) ने थ्रो मारा जोकि बेन स्टोक्स (BEN STROKES) के बल्ले से लगने के बाद बाउंड्री पर चला गया था. तब इन्होने इंग्लैंड के स्कोर में 5 की जगह 6 रन जोड़ने का इशारा दिया था। जोकि कुमार धर्मसेना का  क्रिकेट मैच में अब तक का सबसे चौकाने वाला फैसला था.

2. डैरेल हेयर

डैरेल हेयर

डैरल हेयर(DARRELL HAIR)  एक औस्ट्रेलियन क्रिकेट अंपायर थे इनका भी अंपायरिंग को लेकर विवादों से गहरा नाता रहा है.आपको बता दे की हेयर अपनी अंपायरिंग करियर की शुरुआत से ही विवादों में रहे थे.

इन्होने साल 1995 में मेलबर्न टेस्ट के दौरान श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन(MUTHAIYA MURLIDHARAN) के 3 ओवर में 7 बार उनकी गेंद को नो बॉल दिया था. वही उन्होंने  मुरलीधरन के गेंदबाजी के एक्शन को अवैध करार दे दिया था. जबकि नियम होता है की अंपायर को इस चीज की रिपोर्ट मैच रेफरी को देनी चाहिये. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

1. स्टीव बकनर

स्टीव बकनर

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं जमैका के अंपायर स्टीव बकनर (STEVE BUCKNOR).  स्टीव ने राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID), सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR), नासिर हुसैन (NASIR HUSSAIN), एश्वेल प्रिंस (AISEWAL PRINCE) जैसे खिलाडियों  को कई बार अपने गलत डिसीजन देकर उन्हें मैदान से  वापस भेजा है. क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले  सचिन के बारे में इनका एक गलत फैसला काफी सुर्खियों में रहा है.

दरअसल साल 2003 में  जब ब्रिसबेन में इन्होंने सचिन को एक क्रिकेट मैच में गलत एलबीडबल्यू आउट दे दिया था उस मैच में गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेसन गिलस्पी की बाउंस वाली गेंद को छोड़ते हुए सचिन ने अपना बल्ला पीछे किया और गेंद पैड के काफी ऊपर लगते हुए कीपर के पास चली गई. स्टीव के इस फैसले से उनकी काफी आलोचना भी की गई थी.

Tags: अंपायर, कुमार धर्मसेना, क्रिकेट, डैरेल हेयर, बिली बॉडेन, स्टीव बकनर,