क्रिकेट की दुनिया के वो 3 सबसे धाकड़ टूर्नामेंट जो अगर आज दोबारा शुरु हुए, तो आईपीएल से ज़्यादा चलेगा लिख के ले लो

By Akash Ranjan On June 28th, 2022
क्रिकेट की दुनिया के वो 3 सबसे धाकड़ टूर्नामेंट जो अगर आज दोबारा शुरु हुए, तो आईपीएल से ज़्यादा चलेगा लिख के ले लो

क्रिकेट की दुनिया में जबसे टी20 का फॉर्मेट आया है तब से क्रिकेट दुनिया में बुलेट ट्रेन की स्पीड से फ़ैल गया है। टी 20 क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। आज की तारीख में ज्यादातर देशों में टी20 लीग का आयोजन किया जाने लगा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत देश है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत की थी। इसके बाद दुनिया के कई देशों में इस तरह की टी20 लीग की शुरुआत होने लगी।

आज अब आलम ये है कि से कुछ सालों पहले कई ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता था, जिनमें विदेशी खिलाड़ी संयुक्त रुप से एक ही टीम का हिस्सा बनकर खेलते थे। हालांकि, विवादों के चलते इन टूर्नामेंट्स को कुछ समय बाद बंद करा दिया गया। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको तीन ऐसे बंद हो चुके टूर्नामेंट्स के विषय में बताएंगे जिन्हें एक बार फिर से शुरु किया जाना चाहिए।

चैंपियंस लीग टी20

चैंपियंस लीग टी20 (Champions League Twenty20) टूर्नामेंट की घोषणा साल 2008 में हुई थी और इसका पहला संस्करण साल 2009 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर में हो रही टी20 लीग की टॉप टीमें हिस्सा लेती थी। इस टूर्नामेंट को बीसीआई , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मिलकर आयोजित करवाते थे।

इस टूर्नामेंट का का आखिरी संस्करण साल 2014 में खेला गया था , जिसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को दुनिया भर की टॉप टीमों को एक साथ देखने का मौका मिलता था। हालांकि इस टूर्नामेंट को दर्शकों के कम देखे जाने के कारण इसके आयोजन को बंद कर दिया।

आईसीसी सुपर सीरीज (ICC Super Series)

एक समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का दबदबा पूरे क्रिकेट जगत पर हुआ करता था। इसी को देखते हुए आईसीसी ने एक ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसमें दुनियाभर के देशों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाता था। उन्हें मिलाकर एक टीम बनाई जाती थी। यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करती थी। आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2005 में किया गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे और 1 टेस्ट में जीत दर्ज की थी।

एफ्रो-एशिया कप

एफ्रो एशिया टूर्नामेंट (Afro Asian Cup) पहली बार साल 2005 में खेला गया था। यह टूर्नामेंट अफ्रीका XI और एशिया XI के बीच खेला जाता था। इस टूर्नामेंट को आईसीसी ने भी अपनी मान्यता प्रदान कर दी थी और इनके मैचों को वनडे मैचों का दर्जा दे दिया था। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य एशिया क्रिकेट काउंसिल और अफ्रीका क्रिकेट काउंसिल के लिए धनराशि अर्जित करना था।

इस टूर्नामेंट के दो ही सीजन आयोजित हुए थे। पहला सीजन दोनों ही टीमों के बीच बराबरी पर रहा था। 2007 में इस टूर्नामेंट में 3 वनडे मैचों के साथ-साथ एक टी20 मैच भी खेला गया था और इन सभी मैचों को एशिया XI ने जीता था। हालाँकि बाद में इस टूर्नामेंट को ब्रॉडकास्टर्स के साथ विवाद और अन्य मुद्दों के चलते बंद कर दिया गया।

Tags: आईसीसी सुपर सीरीज, इंडियन प्रीमियर लीग, एफ्रो-एशिया कप, चैंपियंस लीग टी20,