3 दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी जिन्होंने अपनी टीम के लिए तीनो ही फॉर्मेट में किया है कमाल, आकड़े देते हैं इसकी गवाही

By Aditya tiwari On June 26th, 2022
3 दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी जिन्होंने अपनी टीम के लिए तीनो ही फॉर्मेट में करते हैं कमाल, आकड़े देते हैं इसकी गवाही

जैसे-जैस क्रिकेट के प्रति लोगो का लगाव बड़ा वैसे- वैसे क्रिकेट ने भी समय समय पर अपना रंग बदला पहले टेस्ट मैच फिर वनडे और अब टी-20. इन सभी कठिन फॉर्मेट के मैचों को देख कर सभी टीमो को अपनी टीम में कुछ ऐसे आलराउंडर की ज़रूरत होती है जो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को समय आने पर  विकेट भी निकाल  कर दे.

वैसे तो लगभग सभी टीम के पास आलराउंडर खिलाड़ी है लेकिन अगर बात करे सभी फॉर्मेट में फिट बैठने वाले आलराउंडर की तो वह कुछ ही है आइये जानते है की वह 3 कौन से है आलराउंडर जो सभी फॉर्मेट  में है टीम के लिए बेहतर.

1. बेन स्टोक्स(BEN STOKES)

बेन स्टोक्स

2019 की वर्ल्डकप (WORLD CUP) विजेता टीम इंग्लैंड (ENGLAND) की और से खेलने वाले  बेन स्टोक्स(BEN STOKES) है समय के सबसे अच्छे आलराउंडर में से एक बेन अपनी टीम के लिए सभी फॉर्मेट में कारगर साबित होते है. बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी सभी में उनके आकड़े कमाल के हैं. आपको बता दें की टीम इंग्लैंड (ENGLAND) को विश्व विजेता बनाने में उनका खास योगदान रहा था.

इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स(BEN STOKES) ने  79 टेस्ट मैच में 32.1 के औसत से 5589 रन बनाये हैं और गेंद के साथ उन्होंने 174 विकेट लिए  हैं. स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट में 101 मैच खेले है. जिसमें उनके बल्ले से 41.6 के औसत से 3078 रन निकले हैं और गेंद के साथ 74 विकेट भी हासिल किये हैं.

वही अगर बात करे टी-20 की तो इसमें भी उनके आकडे देखने बनते है  स्टोक्स ने टी20 फॉर्मेट 34 मैच में 37.7 के औसत से 717 रन बनाये है  और 19 विकेट भी लिए है.उनके इन आकड़ो को देख कर यह कहना गलत नही होगा की वह सभी फॉर्मेट के अच्छे आलराउंडर खिलाडी है.

2. शाकिब अल हसन(SHAKIB-AL-HASAN)

शाकिब अल हसन

विश्व के सबसे बेहतर कहे जाने वाले  बांग्लादेश क्रिकेट टीम  के आलराउंडर शाकिब अल हसन(SHAKIB-AL-HASAN) का नाम इस लिस्ट में होना तो बनता है. शाकिब हमेशा से ही बांग्लादेश के लिए मैच विंनिग पारिया खेलते हुए दिखे है सभी ही फॉर्मेट में टीम के लिए वह भरपूर योगदान देते है. हालांकि शाकिब फ़िलहाल एक साल से टीम में बैन चल रहे हैं.

आलराउंडर शाकिब अल हसन (SHAKIB-AL-HASAN) ने बांग्लादेश के लिए 59 टेस्ट मैच में 39.5 के औसत से 4029 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए  215 विकेट भी चटकाए है. वही हसन ने 221 एकदिवसीय मैच में 37.53 के औसत से 6755 रन तो बनाये ही है साथ में गेंद से 285 विकेट भी हासिल किये.

वही अगर बात करे उनके तीसरे फॉर्मेट टी-20 की तो उसमे भी बतौर आलराउंडर अच्छा किया है शाकिब अल हसन(SHAKIB-AL-HASAN) हसन ने 96 टी20 मैच में 22.45 के औसत से 1908 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए 119 विकेट भी लियें.

3. रविन्द्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)

रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम के लिए बहुत बार मैच विनिंग पारी खेलने वाले टीम के सबसे बेहतरीन आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) सभी फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए बेहतर  करते हुए दिखते है ऐसे में उनका इस लिस्ट में होना ज़रूरी है. जडेजा बल्ले के साथ तो रन बनाते ही है साथ में गेंद से. अपनी टीम को समय पर विकेट भी दिलाते है.

सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर जडेजा ने इंडिया (INDIA) टीम के लिए 59 टेस्ट मैच में 35.8 के औसत से 2396 रन बनाये और गेंद से 242 विकेट भी अपने नाम किये हैं. एकदिवसीय फॉर्मेट में उन्होंने 168 मैच में32.58 के औसत से 2411 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए  188 विकेट भी लिए.

जडेजा ने भारतीय टीम की और से 58 टी20 मैच खेलते हुए 326 रन बनाये और 48 विकेट अपने नाम किये.जडेजा का ये प्रदर्शन उन्हें सभी फॉर्मेट का बेहतरीन आलराउंडर  बनाता है.

Tags: क्रिकेट, बेन स्टोक्स, रविन्द्र जडेजा, शाकिब अल हसन,