CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की संरचना हैं इस प्रकार, इस तरह फाइनल में खेलती दिखाई देगी भारत

By Twinkle Chaturvedi On July 29th, 2022
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की संरचना हैं इस प्रकार, इस तरह फाइनल में खेलती दिखाई देगी भारत

महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल किया गया हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM) बर्मिघंम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (COMMON WEALTH GAMES 2022) में नजर आ रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला मैच आज भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलिया महिला टीम (AUSTRALIA WOMEN TEAM) के बीच एजेब्सटन में खेला गया।

इस रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकटों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की हैं। कॉमनवेल्थ में महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया हैं। यह टूर्नामेंट आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट से काफी ज्यादा अलग हैं।  आज हम आपको इस टूर्नामेंट की सरंचना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 टूर्नामेंट में क्रिकेट खेल की ऐसी हैं संरचना

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीमें नियमित क्रिकेट कॉम्प में इस्तेमाल होने वाली अपनी सामान्य किट के साथ खेलती नजर आ रही हैं। टीमें इस टूर्नामेंट में अलग कपड़े पहने भी नजर आ रही हैं और टीमों के पास अपने संबंधित क्रिकेट बोर्ड बैज नहीं हैं। इन नियमों का नजारा आज हमने भारत और आस्ट्रेलिया के मैच में देखा हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट को दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया हैं।

ग्रुप-ए में आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA), बाराबडोस (BARABADOS), भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) हैं, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड (ENGLAND) , न्यूजीलैंड (NEWZEALAND), साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) और श्रीलंका (SRILANKA)  की टीम शामिल हैं। हर टीम अपने ग्रुप के टीमों के साथ एक-एक बार मैच खेलेगी।

हर ग्रुप के टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगे वहीं लास्ट रहने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।। सेमीफाइनल के विजेता गोल्ड मेडल के लिए फाइनल खेलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाले ब्रांड मेडल के लिए तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ खेलेंगे।

फाइनल मैच खेले जाएंगे अलग मैदान में

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट के ग्रुप के सारे मैच एजबेस्टन (EDGBASTON) में ही खेले जाएंगे। यह मैच हाइब्रिड पिचों पर खेले जा रहे हैं।  ये पिचें प्राकृतिक क्रिकेट पिचों की तुलना में अधिक खराब हो सकती हैं, जिससे किसी विशेष स्थान पर विभिन्न मैचों के लिए सतह के लंबे समय तक उपयोग की अनुमति मिलती है।

यही कारण है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए उपयोग में हैं क्योंकि एजबेस्टन 8 दिनों के अंतराल में कुल 16 मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। गोल्ड मेडल और ब्रांज मेडल के दोनों मैच पारंपरिक क्रिकेट पिचों पर खेले जाएंगे

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का शेड्यूल

सारे मैचों के शेड्यूल भारतीय समय के हिसाब से दिए गए हैं-

29 जुलाई – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (दोपहर 3ः30 बजे); बारबाडोस बनाम पाकिस्तान (रात 10ः30  बजे)

30 जुलाई – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (दोपहर 3ः30 बजे); इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (रात 10ः30 बजे)

31 जुलाई – भारत बनाम पाकिस्तान (दोपहर 3ः30 बजे); ऑस्ट्रेलिया बनाम बारबाडोस (रात 10ः30 बजे)

2 अगस्त – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (दोपहर 3ः30 बजे); न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (रात 10ः30 बजे)

3 अगस्त – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (दोपहर 3ः30 बजे); बारबाडोस बनाम भारत (रात 10ः30 बजे)

4 अगस्त – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (दोपहर 3ः30 बजे); इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (रात 10ः30 बजे)

6 अगस्त – सेमीफाइनल (दोपहर 3ः30 बजे और रात 10ः30 बजे)

7 अगस्त – कांस्य पदक मैच (दोपहर 2ः30 बजे); गोल्ड मेडल मैच (रात 9ः30 बजे)

 

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,