बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिये हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई वापसी

By Akash Ranjan On July 12th, 2022
बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिये हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई वापसी

बर्मिंघम (Birmingham) में इस महीने के अंत यानी 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की शुरुआत होने वाली है। यह टूर्नामेंट 28 जुलाई से 8 अगस्त तक खेला जाएगा। जोकि बर्मिंघम 2022 के तरह मल्टी इवेंट होगा। इस कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) खेल के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो गई है।

इसमें 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया हैं जिसमें कप्तानी करते का जिम्मा हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को दिया गया है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिलाओं के टी20 क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इसलिए इस जरूरी टूर्नामेंट के लिए भारत की मुख्य टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को स्टैंडबाई में रखा गया है।

श्रीलंका के साथ स्क्वाड के खिलाड़ियों को मिली प्राथमिकता

श्रीलंका के साथ स्क्वाड के खिलाड़ियों को मिली प्राथमिकता

श्रीलंका के साथ स्क्वाड के खिलाड़ियों को मिली प्राथमिकता

इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में पहली बार महिला क्रिकेट को गेम्स का हिस्सा बनाया गया है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर ही करेंगी। वहीं इस टीम में ऑलराउंडर स्नेह राणा की लंबे समय के बाद वापसी हुई है।

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैचों की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। वहीं दूसरा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और तीसरा बारबाडोस से खेलेगा। इस टीम के टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा, एस मेघना और यास्टिका भाटिया को मौका दिया गया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स को चुना गया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, बर्मिंघम, भारतीय क्रिकेट टीम,