कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के इस राज्य का बजा डंका, वहीं इस खेल के खिलाड़ियो ने बढ़ाया सम्मान

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के इस राज्य का बजा डंका, वहीं इस खेल के खिलाड़ियो ने बढ़ाया सम्मान

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) का समापन हो चूका हैं. इसमें 72 देश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे. अगर भारत की बात की जाए, तो यहां 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की. 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 मेडल पर कब्ज़ा किया साथ ही ओवरऑल चौथा स्थान हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया मेडल के मामले में प्रथम स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज के साथ 178 मेडल जीते. इस टूर्नामेंट की मेजबान कर रहे इंग्लैंड ने (176) 57 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान और कनाडा (92) 26 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हुआ. न्यूजीलैंड को 20 गोल्ड मिले, अन्य कोई देश 20 गोल्ड हासिल करने ने सफल नहीं रहा.

हरियाणा राज्य मेडल के मामले में सबसे आगे

हालांकि भारत की बात करें, तो उसके लिए इस गेम्स में 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने मेडल जीते. यहां सर्वाधिक मेडल हरियाणा राज्य को मिले. हरियाणा के सबसे अधिक 30 खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब रहे. अन्य किसी राज्य के 20 खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाए. पंजाब की बात करें, तो 17 जबकि झारखंड के 9 खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब रहे.

इसकॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को हटा दिया था. इस कारण भारत मेडल टैली में एक स्थान नीचे आया रहा. 2018 गोल्ड कोस्ट की बात करें तो 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहा था और ओवरऑल तीसरे पायदान पर रहा था.

कुश्ती में बजा डंका, मिले 6 गोल्ड

बर्मिंघम गेम्स में कुश्ती के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस खेल में भारत के खाते में 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल आए. कुल 12 पहलवान गेम्स के अखाड़े में उतरे थे और सभी मेडल जीतने में सफल रहे. 8 खेलों में भारत को कम से कम एक गोल्ड पदक मिला. टेबल टेनिस में 4, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और बैडमिंटन में 3-3 एथलेटिक्स, लॉन बॉल्स और पैरा पावर लिफ्टिंग में एक-एक गोल्ड मैडल मिला.

कुश्ती के बाद मेडल की संख्या को देखा जाए, तो वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 10 मेडल मिले. इसमें 3 गोल्ड मैडल लिए, 3 सिल्वर मैडल साथ ही 4 ब्रॉन्ज मेडल। भी शामिल है. कॉमनवेल्थ गेम्स के हमारे मेडलवीर, राज्य खिलाड़ियों की संख्या—-

हरियाणा 30

पंजाब 17

झारखंड 9

महाराष्ट्र 7

उप्र 7

केरल 6

तेलंगाना 6

दिल्ली 5

मणिपुर 5

आंध्र प्रदेश 5

गुजरात 4

कर्नाटक 3

उत्तराखंड 3

मिजोरम 2

पश्चिम बंगाल 2

तमिलनाडु 2

असम 2

मप्र 2

ओडिशा 2

छत्तीगसढ़ 1

read more: CSK के ट्वीट को Ravindra Jadeja ने किया डिलीट, फैंस ने की भविष्यवाणी कहा , ‘अब खत्म हुआ…’

 

 

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022,