काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

By Akash Ranjan On May 10th, 2022
काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों आईपीएल से दूर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championship) में अपने हुनर का जलवा दुनिया को दिखा रहे है। टीम इंडिया में वापसी करने को बेताब पुजारा मौजूदा काउंटी सीजन में रनो का अम्बर लगा रहे है। पुजारा एक बार फ़िरसे ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे है जो टीम इंडिया के लिए राहत की बात है। काउंटी क्रिकेट के अपने पहले सीज़न में खेलते हुए पुजारा ने 4 शतक जमा दिए हैं।

चेतेश्वर पुजारा का दिल छू लेने वाला पोस्ट

इंग्लैंड में इस काउंटी क्रिकेट मैच में Sussex और Middlesex के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स (Sussex) की टीम से खेलते हुए नाबाद 170 रनों की पारी खेली। लेकिन पुजारा की इस क्लासिक बल्लेबाज़ी के बदौलत भी उनकी टीम ससेक्स (Sussex) को मिडिलसेक्स (Middlesex) के हाथो हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ससेक्स टीम के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काफी निराश नज़र आये।

View this post on Instagram

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)

अच्छी पारी खेलने के बाद इस हार ने पुजारा का दिल तोड़ दिया और उन्होंने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्ट्राग्राम पर मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया। जहां तस्वीरें उनके ऑन-फील्ड के प्रदर्शन को दिखाती हैं, वहीं वीडियो क्लिप दिल को छू लेने वाली है। वीडियो में उनकी बल्लेबाजी के बाद के सीन को दिखाया गया है जिसमें उनकी छोटी लड़की अदिति पुजारा भी शामिल हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘हममें जो रिजल्ट चाहिए था, वह हमें नहीं मिला। लेकिन, हम दोबारा वापस आएंगे वो भी मजबूती से।

चेतेश्वर पुजारा को शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अब उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। पुजारा (Cheteshwar Pujara) का रन जुटाना उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखेगा क्योंकि अगले साल भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पुजारा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।

Tags: Middlesex, Sussex, काउंटी क्रिकेट, चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टेस्ट टीम,