WTC FINAL से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम आई दहशत में, चेतेश्वर पुजारा ने स्टीव स्मिथ के सामने ही ठोका लगातार तीसरा शतक

By Sameeksha dixit On May 7th, 2023
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा इन दिनों फुल फॉर्म में चल रहे हैं. वैसे भी राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा को सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी कहा जाता है. इन दिनों वैसे तो आईपीएल चल रहा है और सभी खिलाड़ी आईपीएल में मशरूफ है और उसे ही तवज्जो दे रहे हैं. लेकिन ऐसे में चेतेश्वर पुजारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तयारी में चेतेश्वर पुजारा ने दिखाया कमाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. आईपीएल इन दिनों अपने खुमार पर चल रहा है. वही  चेतेश्वर पुजारा इन दिनों कमाल कर रहे हैं. गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25,834 रन बनाए हैं, जबकि सचिन के नाम 25,396 रन दर्ज हैं. वही अगर पुजारा की बात करें, पुजारा के 19,043 बनाए हैं.

बता दें की, पुजारा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ WTC फाइनल की तैयारी में जुटे हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा इस वक़्त ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) आईपीएल के बाद 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा.

चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ ने खेला शानदार

चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ ने साथ मिलकर 61 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा का गेम देखकर ऑस्ट्रेलिया की आंखें चौंधिया गई है. बता दें की, पुजारा और स्मिथ के बीच वोस्टरशायर के खिलाफ मैच में 61 रन की साझेदारी हुई है.

अगर ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर स्मिथ की बात करे तो उन्होंने 57 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि पुजारा 189 गेंद पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 136 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा का शानदार खेल देखकर अपनी उनकी तारीफ की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni की इतनी है नेट वर्थ की करा लें अपना खुद का ही आईपीएल, नेट वर्थ जानकर आपके भी उड़ जायेंगे होश

Tags: चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ,