आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को मिलते 17-18 करोड़ उस स्टार ने नाम लिया वापस, फैंस को लगा तगड़ा झटका

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन: आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन होने में अब बस कुछ दिनों का फासला है. आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इस ऑक्शन में करीबन 900 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिनमें सबसे अधिक संख्या में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

इस मिनी ऑक्शन में कयास हैं की आईपीएल 2023 का सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन होने वाले हैं. लेकिन अब हाल में इन सब कयासों के बीच कैमरून ग्रीन को लेकर एक बेहद चिंताजनक और निराश करने वाली खबर सामने आ रही है.

मिनी ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2023 के लिए अपना नाम दिया था, और उनको लेकर कयास लगाए जा रहे थे की वो सबसे महंगे बिकेंगे. लेकिन आगामी आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले खबरें हैं की कैमरून ग्रीन इस मिनी ऑक्शन से अपना नाम वापस ले सकते हैं.

यदि ऐसा होता है तो ये बेहद निराशाजनक बात होगी. कैमरून ग्रीन का ऐसा करने का कारण उनके उप्पर का वर्क लोड हो सकता है जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी चिंता जताई है. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा,

“हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है.”

उन्होंने कहा,

“हमने इसके बारे में कई बार बात की है. यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा. आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा. इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा. “

खिलाड़ी की गेंदबाजी पर बोले कोच

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कैमरून ने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर एक फॉर्मेट में बेहद किफायती प्रदर्शन किया है. कैमरून ग्रीन के प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बात करते हुए कहा,

‘हम भाग्यशाली हैं उनके पास क्वालिटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें अत्यधिक मात्रा में ओवर फेंकने हैं. वह शीर्ष छह में बल्लेबाजी करता है, वह बल्लेबाज के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो मैं कह सकता हूं कि वह इस समय काफी अप्रतिबंधित है.’

खिलाड़ियों पर बढ़ जाएगा कार्यभार

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अपना नाम वापस ले सकते हैं क्योंकि उनका शेड्यूल बेहद बिजी है. उनके ऊपर काफी ज्यादा भार है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने आप को आईपीएल 2023 से दूर रखने का फ़ैसला किया है.

कमिंस का भी शेड्यूल बेहद बिजी है और वो इसके चलते दूर रहना चाह रहे हैं. कैमरून ग्रीन का भी हाल कुछ ऐसा ही है वहीं इसी के साथ कैमरून ग्रीन अपने पीठ के दर्द से भी जूझ रहे हैं, और इसी सब के वजह से उनकी गेंदबाजी को सीमित किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड

ने इस बात पर बयान दिया और कहा,

‘‘आप नहीं जानते कि 9 टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय सीरीज के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों को खेलने से तीन महीने बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है.”

Tags: आईपीएल 2023, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, कैमरून ग्रीन,