T20 World Cup से बाहर हुए इस गेंदबाज ने लिए थे रविचंद्रन अश्विन से दोगुने विकेट, दोस्ती-यारी की वजह से हुआ बाहर

By Satyodaya On September 13th, 2022
T20 World Cup से बाहर हुआ ये गेंदबाज, लिए थे अश्विन से दोगुने विकेट

16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में भारत ने तीन स्पिनर चुने है जिसमें एक रविचंद्रन अश्विन भी हैं, लेकिन एक स्पिनर को टीम में स्थान नहीं मिला है, जिसमें अश्विन से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

कौन है वो स्पिनर

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ही वह स्पिनर हैं जिनको टीम में शामिल किया गया है। यदि पिछले टी-20 विश्व कप के लेकर अभी तक के t20 इंटरनेशनल प्रदर्शन के बारे में बात की जाए, तो बिश्नोई ने अश्विन से ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने इस दौरान 10 t20 मैच खेले और 16 विकेट हासिल किए।

रविचंद्रन अश्विन

अगर रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए, तो उन्होंने इसी के साथ t20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और आठ ही विकेट पाए हैं। इस मामले में बिश्नोई अश्विन से काफी आगे हैं। इसके बाद भी उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए टीम में स्थान नहीं मिला।

नंबर वन स्पिनर युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल नंबर वन स्पिनर ने तब से लेकर अभी तक 17 मैच खेले और 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

अक्षर पटेल

विश्व कप में जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर शामिल किया गया है पिछले विश्वकप से लेकर अब तक पटेल ने14 t20 इंटरनेशनल खेल और 12 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की है।

इसे भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर Arun Lal ने 66 की उम्र में की शादी, पत्नी से है 28 साल का फासला, वायरल हुईं थी फोटोज़

Tags: ऑस्ट्रेलिया, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन,