IPL 2022: रवींद्र जडेजा के साथ इस सीजन कप्तानी का मामला होने से निराश हैं पुराना साथी, धोनी को लेकर कही चौकाने वाली बात

By Akash Ranjan On May 6th, 2022
रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी ऑलरांउडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी को लेकर खुलासा किया है। शेन वॉटसन ने माना है कि एमएस धोनी की जगह रवींद्र जडेजा के कप्तान बनने पर वह काफ़ी हैरान हो गए थे। क्योंकि उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी ले लिए बहुत ही ज़्यादा काफी मुश्किल है। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई ने अपने आठ मैचों में मात्र दो में ही जीत हासिल कर पाई।

जिससे 33 वर्षीय दुनिया के बेस्ट आलराउंडर जडेजा के प्रदर्शन पर काफ़ी ज़्यादा असर पड़ा। बाद में जडेजा ने दोबारा कप्तानी धोनी को सौंपने का फैसला किया, जिससे वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें।

शेन वॉटसन (Shane Watson) आये रवींद्र जडेजा के पक्ष में

सीएसके के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इस सीजन के बीच में ही चेन्नई टीम की कप्तानी में बदलाव पर अपना विचार रखा है। ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पॉडकास्ट पर बात करते हुए शेन वॉटसन ने बताया कि बीते एक महीने में जडेजा को जिस स्तिथि से गुजरना पड़ा है, उससे उन्हें भरपूर सहानुभूति है। 40 वर्षीय दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने जडेजा के प्रति सहानुभूति दिखाई, इस पर प्रकाश डाला कि धोनी की जगह लेना हमेशा किसी भी खिलाड़ी के लिए कभी भी आसान नहीं है। आगे बात करते हुए वाट्सन ने कहा,

” आईपीएल शुरू होने से पहले जब मैंने सुना कि रवींद्र जडेजा कप्तानी करने वाले हैं, तो मैं हैरान रह गया था! क्योंकि हर कोई जानता है कि एमएस धोनी का मैदान पर जिस तरह का सम्मान और आभा है, जडेजा के लिए यह हमेशा मुश्किल होने वाला था, चाहे कुछ भी हो। अंत में मुझे जडेजा के लिए थोड़ा दुख है, क्योंकि वह एक महान क्रिकेटर हैं और केवल बेहतर हो रहे हैं।”

मौके का फायदा उठाने से चुके रवींद्र जडेजा

सीएसके के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास एक बेहतरीन मौका था। अगर वह सही ढंग से अपनी कप्तानी में सीएसके को आगे ले जाते तो, फ्रैंचाइजी की तरफ से परमानेंट धोनी की जगह कप्तान बनाया जा सकता था। लेकिन, वह फ्रैंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और सीजन खत्म होने से पहले हथियार डाल दिए। इस पर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में अपने से ही बाहर निकलने वाले किस्से को याद करते हुए कप्तानी के साथ आने वाले बोझ को समझाया। पॉडकास्ट में वॉटसन ने आगे कहा,

” भले ही जडेजा से कहा गया था कि वह संभावित रूप से पदभार ग्रहण करेंगे, लेकिन चीजें बदल जाती हैं। अगर एमएस खेलना चाहते हैं, तो वह जो चाहें कर सकते हैं। उन्होंने सीएसके को एक और चैंपियनशिप तक पहुंचाया है। साथ ही उनके पास उनकी बल्लेबाजी साबित करने के लिए एक प्वाइंट था और उन्होंने इस सीजन में दिखाया। पूरी फ्रेंचाइजी एमएस के इर्द-गिर्द बनी है, चाहे वह सिर्फ नेतृत्व संरचना हो, टीम की गतिशीलता हो। वह फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं।”

Tags: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शेन वॉटसन, सीएसके,