इस कप्तान ने खेली अपने T20 करियर की सबसे बड़ी पारी, हारा हुआ मैच महज 22 गेंद खेल कर बना दिया एक तरफ़ा

By Akash Ranjan On August 11th, 2022
इस कप्तान ने खेली अपने T20 करियर की सबसे बड़ी पारी, हारा हुआ मैच महज 22 गेंद खेल कर बना दिया एक तरफ़ा

लक्ष्य बड़ा था पर वो अकेला विकेट पर खड़ा था। जब उस कप्तान के पांव विकेट पर पड़े थे, तो हाल कुछ अच्छे नहीं थे। ऊपर के बल्लेबाज डगआउट जा चुके थे। जो थे वो भी संभलने के बजाए फिसलते जा रहे थे। लेकिन इस कप्तान ने टीम की जीत को हाथ से नहीं फिसलने दिया। उसने तो जैसे ठान रखी थी आज आर या पार। तभी तो वो पारी खेल गया जो उसके T20 करियर की सबसे बड़ी थी।

इतने ही छक्के अकेले एक मैच में जड़ गया, जितने इससे पहले खेले मैचों में जड़े थे। हम बात कर रहे थे महाराजा T20 ट्रॉफी 2022 (Maharaja Trophy) में खेल रहे अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) की। अभिमन्यु मिथुन कर्नाटक की महाराजा T20 ट्रॉफी में हुगली टाइगर्स (Hubli Tigers) के कप्तान हैं और टीम के सामने जब रनों का पहाड़ आया तो उस पर चढ़ाई करने के लिए अकेले ही हल्ला बोल दिया। विकेट से वो नाबाद लौटे, टीम को जीत दिलाकर लौटे।

137 रन के लक्ष्य के आगे खराब शुरुआत

बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के खिलाफ मुकाबले में हुगली टाइगर्स को VJD नियम के तहत 16 ओवर में 137 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हुगली टाइगर्स (Hubli Tigers) की शुरुआत खराब रही। उन्होंने टॉप के 3 विकेट सिर्फ 18 रन पर खो दिए। इसके बाद 50 रन के अंदर उन्हें चौथा झटका लग गया। 87 रन तक पहुंचते पहुंचते हुगली टाइगर्स के आधे खिलाड़ी डगआउट में थे और टीम संकट में। ऐसे में कमान कप्तान अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने संभाली।

अभिमन्यु मिथुन का अर्धशतक

अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 231 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 51 रन बनाए और टीम को मैच जिताया। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। ये T20 क्रिकेट में उनके बल्ले से निकला पहला अर्धशतक है।

हुबली टाइगर्स ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) के अर्धशतक के दम पर हुबली टाइगर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters vs Hubli Tigers) के खिलाफ मुकाबला 4 विकेट से जीता। उन्होंने 16 ओवर में बनाने को मिले 137 रन के लक्ष्य को 1 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। इससे पहले बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाए थे। उनकी ओर से भी सबसे ज्यादा 43 रन उनके कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बनाए थे।

Tags: T20, अभिमन्यु मिथुन, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, महाराजा T20 ट्रॉफी 2022, हुबली टाइगर्स,