बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने दी प्रक्रिया, प्यारा मैसेज लिख फैंस का दिल जीत लिया

By Akash Ranjan On July 18th, 2022
बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने दी प्रक्रिया, प्यारा मैसेज लिख फैंस का दिल जीत लिया

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। स्टोक्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। स्टोक्स भारत से 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया।

मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी की श्रेणी में आने वाले इस खिलाड़ी के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद उनके चाहने वालों के बीच निराशा का माहौल है, क्रिकेट बिरादरी भी उनके इस निर्णय से स्तब्ध है। इसी दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विराट कोहली ने बेन स्टोक्स की पोस्ट पर किया कमेंट

विराट कोहली ने बेन स्टोक्स की पोस्ट पर किया कमेंट

विराट कोहली ने बेन स्टोक्स की पोस्ट पर किया कमेंट

किसी ने भी अंदेशा नहीं लगाया होगा कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) महज 31 साल की उम्र में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने के बारे में विचार कर सकते हैं। लेकिन 18 जुलाई की शाम को जैसे ही उन्होंने अपना ये निर्णय सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया तो उनके खेल के प्रशंसक रहे सभी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कॉमेंट करना शुरू कर दिया।

क्रिकेट बिरादरी की ओर से भी बेन के इस फैसले पर रिएक्शन आए हैं, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट ने बेन स्टोक्स की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,

“आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला है, आपका आदर है”

टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए ODI को कहा अलविदा

टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए ODI को कहा अलविदा

टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए ODI को कहा अलविदा

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट पर अपना फोकस रखने के लिए वनडे क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने साल 2013 में नैशनल टीम में पदार्पण किया था, इंग्लैंड के लिए 103 वनडे मैचों में शिरकत करते हुए 2892 रन बनाए हैं और 74 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। जिसमें से सबसे यादगार लम्हा 2019 विश्वकप में उनकी अविजित पारी है। वनडे से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए बेन स्टोक्स ने लिखा,

“यह निर्णय लेना मेरे लिए काफी कठिन रहा। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया है।मैं यह बात स्वीकार करता हूं कि इस फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं, इंग्लैंड की जर्सी इससे कम कुछ भी डिजर्व नहीं करती है।”

टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए ODI को कहा अलविदा

टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए ODI को कहा अलविदा

“मुझे केवल यही नहीं लग रहा था कि मैं व्यस्त शेड्यूल की वजह से अपने शरीर पर भार डाल रहा हूं। बल्कि मुझे यह भी लग रहा था कि मैं किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो इंग्लैंड की टीम काफी कुछ दे सकता है। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)

Tags: बेन स्टोक्स, रिटायरमेंट, विराट कोहली,