इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

By Twinkle Chaturvedi On July 18th, 2022
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड (ENGLAND) के सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर और मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने आज वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) से सन्यास की घोषणा कर दी हैं। अब बेन स्टोक्स क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में खेलते दिखाई नहीं देंगे। स्टोक्स हमेशा दबाव भरे माहौल में अपनी काबिलियत भरे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। बेन ने वनडे छोड़ने का फैसला क्यों किया, इस पर बात करते हुए स्टोक्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाऊंट में इसकी जानकारी दी हैं।

स्टोक्स अपना आखिरी वनडे मैच इसी हफ्ते मगंलवार को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।

वनडे क्रिकेट को बेन स्टोक्स ने कहा अलविदा

इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (BEN SOTKES) ने आज अपने फैंस के साथ-साथ कई बड़े दिग्गजों को अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास के प्लान से चौंकाने का काम किया हैं. स्टोक्स हमेशा अपनी टीम के लिए दबाव की परिस्थितियों में मौजूद रहते हैं। आज सोमवार 18 जुलाई को स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, बेन ने तीनों प्रारूपों में एक साथ प्रदर्शन ना कर पाने को इस संन्यास का कारण बताया हैं। स्टोक्स ने विश्व कप की ट्रॉफी को पकड़ने वाली तस्वीर को शेयर करते हुए अपने टि्वटर पर लिखा हैं-

” मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह करने के लिए एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट को पसंद किया है। यह निर्णय लेना जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता। इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है।”

“तीन प्रारूप अभी मेरे लिए अस्थिर हैं। न केवल मुझे लगता है कि शेड्यूल और हमसे जो उम्मीद की जा रही है, उसके कारण मेरा शरीर मुझे निराश कर रहा है, बल्कि मुझे यह भी लगता है कि मैं एक और खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो जोस और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। यह किसी और के लिए एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति करने और पिछले 11 वर्षों में अविश्वसनीय यादें बनाने का समय है।”

टेस्ट क्रिकेट में अपना योगदान जारी रखेंगे बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स जो रूट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को रूप में कार्यरत हैं। बेन ने इस बात की भी घोषणा की हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में अपना शत-प्रतिशत देंगे। बेन स्टोक्स ने आगे लिखा-

“मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा, और अब, इस फैसले के साथ, मुझे लगता है कि मैं टी 20 प्रारूप के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता भी दे सकता हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को हर चीज की कामना करना चाहता हूं। सफलता आगे बढ़ रही है हमने पिछले सात वर्षों में सफेद गेंद क्रिकेट में काफी प्रगति की है, और भविष्य उज्ज्वल दिखता है।”

बेन स्टोक्स की कप्तानी की बात करें तो उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 और भारत को हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में मात दी हैं। बेन स्टोक्स को इमके आगे के भविष्य के लिए हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, बेन स्टोक्स,