रिद्धीमान साहा को धमकी देने वाले जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार पर BCCI ने लिया एक्शन, इतने सालों के लिए किया बैन

By Twinkle Chaturvedi On May 4th, 2022
रिद्धीमान साहा को धमकी देने वाले जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार पर BCCI ने लिया एक्शन, इतने सालों के लिए किया बैन

भारतीय क्रिकेटर  रिद्धीमान साहा ने फरवरी माह में एक चैट का शेयर किया था जिसमें किसी पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए धमकी दिया था उस वक्त उन्होने पत्रकार का नाम साझा नहीं किया था। तत्पश्चात् बीसीसीआई (BCCI) ने मामले को देखते हुए तीन सदस्यों की समिति का गठन किया था जिसमें रिद्धीमान साहा ने बोरिया मजूमदार का नाम बताया। बीसीसीआई ने जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार को दो सालों के लिए बैन कर दिया है।

अब वे भारत में किसी भी क्रिकेट मैच (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में प्रेस के सदस्य के रूप में उन्हें मान्यता प्राप्त नहीं होगी, भारत में किसी भी पंजीकृत खिलाड़ी के साथ वो  साक्षात्कार नहीं ले पाएंगे, और बीसीसीआई और सदस्य संघों के स्वामित्व वाली क्रिकेट सुविधाओं तक उनकी पहुंच नहीं होगी।

बीसीसीआई द्वारा अपने सदस्यों को भेजी गई पत्र की प्रति

आईपीएल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस घटना का संज्ञान लिया था और अन्य खिलाड़ियों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए मामले की जांच करना आवश्यक समझा था। इस संबंध में, BCCI ने श्री राजीव शुक्ला ( BCCI उपाध्यक्ष), श्री अरुण सिंह धूमल (BCCI कोषाध्यक्ष) और श्री प्रभातेज सिंह भाटिया (“BCCI समिति”) को मिलाकर एक समिति बनाई।

विचार-विमर्श के लिए प्रमुख मुद्दे इस मामले में बीसीसीआई समिति को यह पता लगाना था कि क्या पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेश धमकी और धमकी की प्रकृति के थे। बीसीसीआई समिति ने श्री साहा और श्री मजूमदार दोनों की दलीलों पर विचार किया और निष्कर्ष निकाला कि श्री मजूमदार की कार्रवाई वास्तव में धमकी और धमकी की प्रकृति में थी। बीसीसीआई समिति ने बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को निम्नलिखित प्रतिबंधों की सिफारिश की।

” जैसा कि आप जानते होंगे, श्री ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्विटर पर एक पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेशों का स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उक्त पत्रकार के आचरण से तंग आ चुके हैं। श्री साहा ने सुनवाई में श्री बोरिया मजूमदार को पत्रकार के रूप में नामित किया।”

बीसीसीआई द्वारा जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार पर लगाए गए प्रतिबंध इस प्रकार है-

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने बीसीसीआई (BCCI) की सिफारिशों से सहमति जताई! समिति ने निम्नलिखित प्रतिबंध लगाए:
(i) 2  भारत में किसी भी क्रिकेट मैच (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में प्रेस के सदस्य के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त करने पर 2 वर्ष का प्रतिबंध;

(ii) 2 भारत में किसी भी पंजीकृत खिलाड़ी के साथ साक्षात्कार लेने पर 2 वर्ष का प्रतिबंध; और
(iii) 3, किसी भी बीसीसीआई और सदस्य संघों के स्वामित्व वाली क्रिकेट सुविधाओं तक पहुंच पर 2 (दो) साल का प्रतिबंध।

Tags: बीसीसीआई, बोरिया मजूमदार, रिद्धीमान साहा,