BCCI ने Women T20 Challenge को लेकर कर दिया खुलासा, कप्तानों टीमों और पुरे शेड्यूल से उठाया पर्दा, दिग्गज हुई बाहर

By Akash Ranjan On May 16th, 2022
BCCI ने Women T20 Challenge को लेकर कर दिया खुलासा, कप्तानों टीमों और पुरे शेड्यूल से उठाया पर्दा, दिग्गज हुई बाहर

बीसीसीआई (BCCI) ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही टीमों के कप्तानों के नाम का भी खुलासा किया है। वहीं मौजूदा वक़्त में आईपीएल 2022 का 15वां सीजन चल रहा है। जिसके फाइनल मैच 29 मई को होना है। लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इसके पहले ही महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) से जुड़े शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है।

महिला टी20 चैलेंज के टीमों और कप्तानों के नाम का हुआ खुलासा

महिला टी20 चैलेंज 2022 सीजन के लिए हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज की, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर की और दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ग़ौर करने वाली बात है की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इन 3 टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।

प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना गया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि आईपीएल 2022 के अंतिम चरण के मैचों के दौरान महिला टी20 चैलेंज का भी आयोजन होना है। इस सीजन में women t20 challenge का आयोजन 23 से 28 मई के बीच पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम (MCA) में किया जाएगा।

कुल 12 देशों के खिलाड़ी लेंगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा

बीसीसीआई इस सीजन कुल चार मैचों का आयोजन इस टूर्नामेंट के दौरान कराने जा रही है। BCCI पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के मिलाकर कुल 12 विदेशी खिलाड़ी महिला टी20 चैलेंज का हिस्‍सा होंगी। महिला टी20 चैलेंज 2022 की शुरुआत 23 मई को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।

सीजन के 3 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे जबकि 24 मई को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होने वाला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। तीसरा मैच 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर के बीच होगा। फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। BCCI ने भारतीय कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को इस टूर्नामेंट से आराम दिया है।

Women T20 Challenge 2022 के लिए टीमें

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हैली मैथ्यूज, जेम्मिाह रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।

Tags: बीसीसीआई, महिला टी20 चैलेंज,