बीसीसीआई टीम इंडिया के इतिहास का करने जा रही है सबसे बड़ा बदलाव, कोचिंग में इस दिग्गज की इंट्री अब तय

By Adeeba Siddiqui On December 10th, 2022
बीसीसीआई

बीसीसीआई: भारतीय टीम पिछले कई सालों से आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने की जद्दोजहद में लगी हुई है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है. इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम इस बार भी नॉकआउट मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुई और खिताब हाथ से गंवा बैठी. भारतीय टीम की इस दुर्दशा को देखते हुए बीसीसीआई टीम में कई बड़े और अहम बदलाव करने के विचार में है. सिलेक्शन कमिटी का बदलाव तो ही चुका है, कुछ अन्य बड़े बदलाव भी होने की संभावनाएं हैं.

बदल सकता है भारतीय टीम का टी20 स्टाफ

हाल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम की इस हार ने हर जगह तहलका मचा रखा है. इंग्लैंड ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड की तीनों फॉर्मेट में कोचिंग के लिए अलग अलग स्टाफ नियुक्त किए हुए हैं, शायद यही वजह है टीम के बेहतर मैनेजमेंट और कोचिंग का.

इसे देखते हुए बीसीसीआई भी अब स्प्लिट कोचिंग का फॉर्मेट अपनाने का विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में भारतीय टीम को भी नया टी20 कोचिंग स्टाफ मिल सकता है. बीसीसीआई इस बात को लेकर विचार कर रही है, जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने करी है. अधिकारी ने कहा,

‘हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ या किसी की क्षमता के बारे में नहीं बल्कि, टाइट शेड्यूल को मैनेज करने वाले और स्पेशलाइज स्किल्स को बोर्ड पर लाया जाए. टी20 अब एक अलग खेल, कठिन कैलेंडर और नियमित आयोजनों की तरह है. हमें भी बदलाव को करने की जरूरत है. हहां, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि भारत में जल्द ही नई टी20 कोचिंग सेट-अप होगा.’

कौन बन सकता है नया कोच ?

भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई नए कोचिंग स्टाफ को नियुक्त करने का विचार कर रही है, यदि ऐसा होता है तो राहुल द्रविड़ टी20 फॉर्मेट के कोच नहीं रह जाएंगे. अगर राहुल द्रविड़ को हटाया जाता है तो उनकी जगह अगला टी20 कोच किसे बनाया जाएगा इस पर भी बीसीसीआई के इस अधिकारी ने मीडिया से बात चीत में बयान दिया. उन्होंने कहा,

‘अब तक किसी को जीरो नहीं किया गया है. हम कब तक निश्चित नहीं हैं, लेकिन हम निश्चित हैं कि भारत को टी20 सेट-अप के लिए नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है. हम जनवरी से पहले नए-कप्तान की घोषणा करेंगे. और नए कोच आ सकते हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि कुछ भी फाइनल नहीं है.’

Tags: बीसीसीआई, राहुल द्रविड़,