BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया राहुल द्रविड़ के बाद कौन सा दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का हेड कोच

By Aditya tiwari On December 21st, 2021
BCCI

टी20 विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के हेड कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) का कार्यकाल खत्म हो गया. जिसके बाद उनकी जगह दिग्गज राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने ली है. जिनका कार्यकाल 2023 तक होने वाला है. उसके बाद भारतीय टीम में द्रविड़ की जगह कौन लेगा इस पर अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली SOURAV GANGULY) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने द्रविड़ के उत्तराधिकारी का नाम बताया है.

BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने बताया द्रविड़ के उत्तराधिकारी का नाम

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के हेड कोच का पद सभी पाना चाहते हैं. 2023 के बाद राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. उनके बाद कौन इस पद पर आसित होगा, ये चर्चा अभी से शुरू हो गयी है. दरअसल BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) ने बड़ा खुलासा किया है कि द्रविड़ के साथ ही साथ दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) भी इस पद को पाना चाहते थे. लेकिन उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने एनसीए (NCA) हेड का पद दे दिया. अब भविष्य में उन्हें इस पद को सौंपा जा सकता है. इसके बारें में बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI PRESIDENT SOURAV GANGULY) ने बैकस्टेज विथ बोरिया शो में कहा कि-

“वीवीएस लक्ष्मण नेशनल टीम के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कभी ना कभी उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग करने का मौका जरूर मिलेगा.”

राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की भूमिका होगी बेहद अहम

अब बतौर कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) की भूमिका होगी वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को एक खिताब जीता सके. जिसका इंतजार टीम 2013 से कर रही है. उस समय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में चैपिंयस ट्रॉफी जीती थी. इसलिए द्रविड़ का रोल बेहद अहम होने वाली है. वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) अब एनसीए (NCA) हेड की भूमिका में युवा टीम के साथ काम करेंगे. जो इंडिया ए (INDIA A) और अंडर-19 टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे. ऐसा करने पर लक्ष्मण आसानी से अगला हेड कोच बन सकते हैं.

 

Tags: बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली,