BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को दिया सबसे बड़ा सरप्राइज, IPL Media Rights से कमाई के बाद भर दी इनकी झोली

By Akash Ranjan On June 14th, 2022
BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को दिया सबसे बड़ा सरप्राइज, IPL Media Rights से कमाई के बाद भर दी इनकी झोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मीडिया अधिकारों (IPL Media Rights) की नीलामी से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अब तब करीब 47,000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों को सरप्राइज दिया है। हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अनाउंस कर सभी की पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर, आइये जाते हैं इस लेख में।

BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों और अधिकारियों को दिया तोहफ़ा

दरअसल बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऑफिशियली अनाउंस किया है कि पूर्व क्रिकेटर्स और अधिकारियों की पेंशन को बढ़ा दिया गया है। इसमें पुरुष और महिला क्रिकेट से जुड़े 900 लोगों को शामिल किया गया है। इस पेंशन का फायदा जल्द ही इन लोगों को मिलने भी लगेगा। बीसीसीआई (BCCI ) सचिव ने ट्वीट कर कहा कि,

“मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन को बढ़ाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका करीब 900 लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही 75 प्रतिशत कर्मचारी 100 प्रतिशत वृद्धि का लाभ ले सकेंगे।”

बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स की पेंशन की डबल

प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हे पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22,500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब 45,000 रुपये मिलेंगे।

BCCI अध्यक्ष ने भी दिया बयान

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी पेंशन में बढ़ोत्तरी पर कहा कि,

“ यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों के वित्तीय भलाई को ध्यान में रखा जाये। खिलाड़ी आजीवन ही प्लेयर्स रहते हैं। उनके खेलने के दिन समाप्त हो जाने के बाद एक बोर्ड के रूप में उनके साथ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है। अंपायर भी अनसंग हीरो रहे हैं और बीसीसीआई वास्तव में उनके योगदान को महत्व देता है।”

Tags: BCCI, क्रिकेटर्स की पेंशन, जय शाह, सौरभ गांगुली,