राहुल द्रविड़ की जगह को लेकर बीसीसीआई जल्द लेने वाली है बहुत बड़ा फैसला, धोनी नहीं इस दिग्गज को बनायेगी टी20 कोच

By Adeeba Siddiqui On January 5th, 2023
बीसीसीआई

भारत में साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से अब तक टीम अपने एक आईसीसी खिताब के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लग रही है. साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब साल 2023 का आगाज हो चुका है.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसकी। मेजबानी भारत ही करने वाला है. अब ऐसे में ये भारतीय टीम के पास एक सुनहरा अवसर है आईसीसी का खिताब अपने नाम करने का और 10 साल के सूखे को खत्म करने का. भारतीय टीम और बीसीसीआई अभी से इस टूर्नामेंट के लिए अपनी अपनी कमर कस ली है.

बदला जा सकता है कोच

भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव की संभावना है. साल 2023 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को बीसीसीआई के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर बात की गई और फैसले लिए गए. ये सब फैसले भारतीय टीम को इस साल वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के इरादे से लिए गए हैं.

बीसीसीआई की इस बैठक में भारतीय टीम के नए टी20 कोच को चयनित करने की बात की गई है. बीसीसीआई स्प्लिट कैप्टेंसी के साथ साथ स्प्लिट कोचिंग का फॉर्मूला भी आजमाना चाह रहा है और इसी लिहाज से जल्द भारतीय टीम के दो कोच होने की संभावनाएं हैं. एक कोच को केवल टी20 फॉर्मेट में टीम की कोचिंग करेगा, वहीं दूसरा जो टेस्ट और वनडे दोनो में अपना कार्यभार संभालता नजर आएगा.

कौन हो सकता है टीम का नया कोच ?

बीसीसीआई की बैठक में स्प्लिट कोचिंग का फॉर्मूला आजमाने की बात की गई है जिसके मुताबिक अब भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में नए कोच को नियुक्त किया जाएगा. ऐसी संभावनाएं हैं और कयास लगाए जा रहे हैं की भारतीय टीम का नया टी20 कोच और कोई नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण होने वाले हैं.

वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग का अनुभव है, वो फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोच हैं. इसी के साथ वीवीएस लक्ष्मण भारत की अंडर 19 टीम के और इंडिया ए टीम के कोच भी रह चुके हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कोचिंग कर चुके हैं जहां टीम ने जीत हासिल की थी.

Tags: बीसीसीआई, वीवीएस लक्ष्मण,