BCCI ने टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों को दिया मौका, घटिया प्रदर्शन करके तोड़ दिया सभी का दिल

By Satyodaya On August 10th, 2022
BCCI ने टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों को दिया मौका, घटिया प्रदर्शन करके तोड़ दिया सभी का दिल

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम में कपिल देव,  धोनी, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया और आज क्रिकेट को पूजा पाठ की तरह पूजते हैं। भले ही राष्ट्रीय खेल हॉकी हो लेकिन क्रिकेट के करोड़ों फैंस हैं। वही आपको बता दें पिछले 5 सालों में भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI ) के भरोसे को तोड़ दिया है।

बीसीसीआई ने इन्हें मौका देकर बहुत ही गलत काम किया है यह जर्सी पहनने के लायक ही नहीं थे। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बीसीसीआई का भरोसा तोड़ा है।

कृष्प्पा गौथम

कृष्प्पा गौथम

इस लिस्ट में कृष्प्पा गौथम कभी इस लिस्ट में नाम आता है। इन्होंने गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी की है। आईपीएल में या राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया है। इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका दिया लेकिन कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इन्होंने सिर्फ एक वनडे मैच खेलना और इंडिया टीम से बाहर कर दिया गया।

उमरान मलिक

उमरान मलिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज माने जाते हैं इन्होंने दायक से गेंदबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी तहलका मचाया है आईपीएल 2022 में इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया जिसके बाद इन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई। हालांकि प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया उसके बाद ही ने आईलैंड के खिलाफ एक मैच में खिलाया गया जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव करते हुए टीम को जीत दिलाई।

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को t20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया गया। लेकिन इन्होंने उस दौरान बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया इंटरनेशनल मुकाबलों में इन्होंने शिरकत की जिसमें सिर्फ दो ही विकेट चटकाए।

विजय शंकर

विजय शंकर

घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले विजय शंकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में जब जगा दी गई तो इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया इन्हें 2019 में विश्व कप में जगह दी गई लेकिन इन्होंने सब को निराश कर दिया। इन्होंने अपने करियर में 12 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 223 रन बनाए हैं। 9 t20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें इन्होंनें 201 रन बनाए हैं। वही इन्होंने 9 विकेट अपने नाम भी किए हैं।

शिवम दुबे

शिवम दुबे

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्होंने भारतीय टीम में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इन्होंने जब भारतीय टीम में डेब्यू किया तो बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद फ्लॉप साबित हो गए। इन्होंने अपने करियर में तेरा t20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेले जिसमें उन्होंने 5 विकेट और 176 रन बनाए हैं।

Read More-ASIA CUP 2022: शानदार फॉर्म में रहने के बावजूद भी अक्षर पटेल को नहीं मिली एशिया कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह, अब यह काम कर खुद बनाएंगे अपना रास्ता

Tags: BCCI, उमरान मलिक, कृष्प्पा गौथम, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे,