बीसीसीआई ने जारी की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियो की लिस्ट, पुजारा और रहाणे को हुआ नुकसान तो वहीं सूर्या को हुआ बड़ा फायदा

By Aditya tiwari On March 2nd, 2022
बीसीसीआई

बीसीसीआई (BCCI) ने आज सलाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई बड़े बदलाव अब नजर आ रहे हैं. जहाँ पर दिग्गज चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA), शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को बीसीसीआई ने बड़ा फायदा दिया है. इसी के साथ कुछ और चौकाने वाले फैसले भी लिए गए हैं.

BCCI ने जारी की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियो की लिस्ट

BCCI

अब अगर सभी ग्रेड के खिलाड़ियो की सैलरी पर बात करें तो ए प्लस ग्रेड वालों को साल में सात करोड़ रुपये जबकि ए, बी और सी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को साल में क्रमश: 5, 3 और 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. पीटीआई के अनुसार भारतीय टीम (INDIAN TEAM) चयनकर्ताओं से इसको लेकर राय ली गई थी. जिसके बाद ही बीसीसीआई (BCCI) ने ये अहम फैसला लिया था.

चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA), शिखर धवन और इशांत शर्मा (ISHANT SHARMA) को डिमोट करके ग्रेड ए से कुछ को ग्रेड बी तो कुछ खिलाड़ियो को ग्रेड सी में भेज दिया है. खिलाड़ियो का ये सलाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक लागू होगा.

जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) नया कॉन्ट्रैक्ट ला सकती है. पिछले साल इस लिस्ट में 28 खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन अब खिलाड़ियो की संख्या 27 हो गई है. इस लिस्ट से कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) और नवदीप सैनी (NAVDEEP SAINI) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

यहाँ पर देखें सभी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियो की लिस्ट

INDIAN TEAM

ग्रेड ए+: विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत.

ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा.

 ग्रेड सी: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर.

Tags: चेतेश्वर पुजारा, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, सूर्यकुमार यादव,