IPL 2022: आईपीएल 2022 के 6 ग्राउंड्समैन को मालामाल करेगी बीसीसीआई, सबको मिलेंगे अब करोड़ो रूपए

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
IPL 2022: आईपीएल 2022 के 6 ग्राउंड्समैन को मालामाल करेगी बीसीसीआई, सबको मिलेंगे अब करोड़ो रूपए

बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल 2022 का 15वां सीजन खत्म हो चुका हैं। गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के रूप में लीग को एक नई विजेता मिली हैं। गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) को 7 विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या पूरे सीजन और फाइनल में टीम के लिए हीरो साबित हुए हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (JAY SHAH) ने जानकारी दी हैं कि छह वेन्यू के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को इनाम के रूप में इतने पैसे की धनराशि दी जाएगी।

बीसीसीआई 6 वेन्यू के ग्राउंड्समैन को देगी करोड़ो रूपए

आईपीएल लीग में हिस्सा लिए खिलाड़ी, कमेंटेटर, एंकर और मैनेजमेंट की टीम पर आयोजककर्ता (BCCI) ने खूब धनवर्षा कर सबको मालामाल किया हैं। अब बारी जहां आईपीएल के मैच हुए और वहां के स्टॉफ की हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 30 मई 2022 को अपने आधिकारिक टि्वटर अकाऊंट में टि्वट कर यह जानकारी दी हैं कि- बीसीसीआई आईपीएल 2022 के 6 वेन्यू के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को इनाम के रूप में बोनस देगी। सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-

” मुझे उन पुरुषों के लिए 1.25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने हमें #TATAIPL 2022 में सर्वश्रेष्ठ खेल दिए। अनसंग हीरो – हमारे क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन इस सीजन में 6 आईपीएल स्थानों पर।”

अपने अगले ट्वीट में जय शाह ने लिखा-

“हमने कुछ हाई ऑक्टेन गेम देखे हैं और मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बीसीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और एमसीए, पुणे के लिए प्रत्येक के लिए 25 लाख और ईडन गार्डन और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए प्रत्येक के लिए 12.5 लाख की राशि प्रदान करेगी।”

बीसीसीआई सचिव जय शाह के ट्वीट देखें

 

 

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, जय शाह, बीसीसीई, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version