3 खिलाड़ी जिन्हें मिलना चाहिए था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, लेकिन बीसीसीआई ने कर दिया नजरअंदाज

By Aditya tiwari On March 19th, 2022
बीसीसीआई

चयनकर्ताओं और बीसीसीआई (BCCI) ने मिलकर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के 27 खिलाड़ियो को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. जिसमें कुछ खिलाड़ियो के साथ नाईंसाफी हुई तो वहीं कुछ खिलाड़ियो पर बीसीसीआई (BCCI) मेहरबान भी नजर आया. सीमित ओवर क्रिकेट में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जो लगातार मिल रहे मौकों का अच्छा फायदा उठा रहे हैं.

जिसके कारण फैंस और क्रिकेट के दिग्गज उम्मीद कर रहे थे कि इन खिलाड़ियो को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें चौका दिया है. ऐसे ही 3 खिलाड़ियो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला. इन खिलाड़ियो में से 2 की तो टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) टीम में जगह पक्की नजर आ रही है.

1. ईशान किशन

ISHAN KISHAN

सलामी बल्लेबाजी के साथ ही साथ ईशान किशन (ISHAN KISHAN) विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं. जहाँ पर वो आक्रामक अंदाज में खेलकर तेजी से रन बनाते हुए नजर आते हैं. किशन अब सीमित ओवर क्रिकेट में लगातार टीम का हिस्सा नजर आते हैं. जहाँ पर अक्सर वो प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं और टीम के लिए अहम योगदान देते हैं.

तीसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका में इस खिलाड़ी की जगह पक्का नजर आ रही है. किशन जरूरत पड़ने पर मध्यक्रम में भी खेलने का दम रखते हैं. जिसके कारण भी टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को लगातार मौके दे रही है. लेकिन उसके बाद भी चयनकर्ता और बीसीसीआई (BCCI) ने ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया.

2. वेंकटेश अय्यर

VENKATESH IYER

हार्दिक पांडया (HARDIK PANYDA) की जगह सीमित ओवर क्रिकेट में अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के चयनकर्ता वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) को मौका दे रहे हैं. बतौर तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर अय्यर ने खुद को साबित भी किया है. बल्ले के साथ रन बरसाने के साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी अपने नाम किया है.

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा कि वो टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) में टीम का हिस्सा होंगे. जहाँ पर नंबर 6 का स्थान उनका नजर आ रहा है. अंत के ओवरों में अय्यर तेजी से रन बनाते हुए नजर आते हैं. लेकिन उसके बाद भी बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ताओ ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहींल दिया है.

3. हर्षल पटेल

HARSHAL PATEL

हाल में ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में गेंदबाजी ऑलरांउडर हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) को मौका मिला है. टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वो लगातार प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसा कहा जा रहा कि वो टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) में टीम का हिस्सा होंगे.

जहाँ पर उन्हें डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का जोड़ीदार बताया जा रहा है. अपनी स्लोवर गेंदों से उन्होंने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दिया है. इस खिलाड़ी को टीम में मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) से भी पहले खिलाया जा रहा है.  लेकिन उसके बाद भी बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है. जिसपर अब कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. चयनकर्ताओं पर भी फैंस निराशा व्यक्त कर रहे हैं.

 

Tags: ईशान किशन, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, वेंकटेश अय्यर,