11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर इन 5 Cricketers ने बनाया बड़ा स्कोर, खेली है शानदार पारी

By Satyodaya On July 17th, 2022
11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर इन 5 Cricketers ने बनाया बड़ा स्कोर, खेली है शानदार पारी

क्रिकेट आज पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। जहां देखो वहां लोग आज क्रिकेट के ही दिवाने घूम रहे हैं। क्रिकेट मैच में लंबी पारियां ज्यादातर बल्लेबाज खेल पाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है। जब टीम के कई बड़े बल्लेबाज निराशाजनक प्रदर्शन कर जल्दी ही पवेलियन चले जाते हैं। इस दौरान निचले क्रम के बल्लेबाजों को मैदान पर उतरना पड़ता है। आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन पांच खिलाड़ियों (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया है।

1. पीटर ओंगोंडो

पीटर ओन्गोंडो (केन्या)

एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ केन्या के बड़े-बड़े बल्लेबाज बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन कर आउट हो गए थे। तब बिल्कुल आखिरी में बल्लेबाजी करने आए पीटर ओंगोंडो ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी 42 गेंदों में खेली थी।

2. जोएल गार्डनरजोएल गार्नर (वेस्टइंडीज )

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के सभी उच्च क्रम के बल्लेबाज बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन कर आउट हो गए थे। तब वेस्टइंडीज की तरफ जोएल गार्नर ने शानदार 37 की पारी मात्र 29 गेंदों में खेली थी।

3. मखाया एटिनी

मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ्रीका)

न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तरफ से 11 वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मखाया एंटिनी ने शानदार 42 रनों की पारी मात्र 32 गेंदों में खेली थी।

4. शोएब अख्तर

शोएब अख्तर (पाकिस्तान)

वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से 11वे नंबर पर शोएब अख्तर ने शानदार पारी खेली थी। शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 43 रन बनाए थे।

5. मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से बिल्कुल आखिरी में बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की विस्फोटक पारी मात्र 28 गेंदों में खेली थी।
Read More-IND vs ENG: चहल को हल्के में ले रहे थे इंग्लैंड के बेयरस्टो-रूट, मारने के चक्कर में यूजी ने ऐसे दोनों को लौटाया पवेलियन, देखें वीडियो

Tags: जोएल गार्डनर, पीटर ओंगोंडो, मखाया एटिनी, मोहम्मद आमिर, शोएब अख्तर,