विश्व कप 2023 से बाहर होना इस दिग्गज भारतीय की तय, आखिरी 10 मैचों में मात्र 186 रन ही बनाए, सिर्फ 18 की औसत से बना रहा रन

By Tanu Chaturvedi On December 20th, 2022
शिखर धवन

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में कप्तान केएल राहुल हैं। सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा को शामिल किए जाने की बात हुई, लेकिन अंगूठे में चोट के कारण वो मैच से बाहर है। शिखर धवन वनडे सीरीज में नजर आते हैं। बांग्लादेश सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन इस सीरीज में वो बुरी तरह फ्लॉप नजर आए।

शिखर धवन का बल्ला हुआ फ्लॉप

शिखर धवन का बल्ला बांग्लादेश सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया। शिखर धवन टीम इंडिया के लिए तेज बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। उन्हें टीम में गब्बर के नाम से जाना जाता है। टीम में शामिल होने के बाद इन दिनों शिखर धवन खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे, लेकिन मिले मौकों में खुद को साबित करने के बजाय उनका बल्ला फ्लॉप ही दिख रहा है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की वनडे सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन ने 7 रनों की पारी खेली, तो दूसरे मैच में 8 रन और तीसरे वनडे मैच में 8 रनों की पारी ही खेली। टोटल तीन मैचों में 23 रन ही बना सके। ऐसे में फैंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

इतने कम रनों की नहीं थी उम्मीद

इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड दौरे में शिखर धवन भी टीम का हिस्सा रहे हैं। न्यूजीलैंड में अपनी पारी के दौरान शिखर ने 72 रन लगाकर पारी खेली थी। पिछले 10 मैचों में शिखर ने केवल एक हाफ सेंचुरी लगाई। कुल 10 वनडे मैच में 186 रन ही बनाए हैं। वहीं उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के 3 मैचों में 25 रन बनाए थे। ऐसे परफॉर्मेंस के कारण शिखर को वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाना मुश्किल लग सकता है।

Tags: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, बांग्लादेश सीरीज, शिखर धवन,
Exit mobile version