Bangladesh के इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप 2022 से पहले लिया संन्यास, रेप केस में जा चुका है जेल

By Satyodaya On September 20th, 2022
Bangladesh के इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप 2022 से पहले लिया संन्यास, रेप केस में जा चुका है जेल

Bangladesh Team: बांग्लादेश के तेज और दिग्गज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने अपने फैंस को दुख भरी खबर सुना कर दुखी कर दिया है। तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने एकदम से संन्यास का ऐलान किया, बता दें कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोला है।

2009 में किया डेब्यू

रुबेल हुसैन

ज्ञात हो कि रुबेल हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट मैचों में 36 विकेट प्राप्त किए। साल 2009 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेट में रुबेल हुसैन का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन अभी तक 166 रन देकर 5 विकेट का रहा। इस मैच में हुसैन ने टोटल 210 रन बनाए उनका इकोनामी रेट 3.93 का रहा।

अभिनेत्री ने लगाया रेप का आरोप

नाज़नीन अख्तर रुबेल हुसैन

ज्ञात हो कि 2015 में उन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया था। एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने रुबेल पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। असल में साल 2015 में बांग्लादेशी एक्ट्रेस नाज़नीन अख्तर ने रुबेल हुसैन पर रेप का केस किया था।

खाई जेल की हवा

नाज़नीन अख्तर रुबेल हुसैन

इस केस के चलते उनकी बदनामी भी बहुत हुई उन्हें 3 दिन तक जेल की हवा खानी पड़ी थी फिलहाल वर्ल्ड कप 2015 के पहले उन को जमानत मिली थी। उन्होंने वर्ल्ड कप 2015में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद बांग्लादेशी एक्ट्रेस नाज़नीन अख्तर ने अपना केस वापस कर लिया था।

इसे भी पढ़ें-Sachin Tendulkar ने न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मैच के दौरान किया ऐसा काम, जीत लिया सभी फैंस का दिल

Tags: नाज़नीन अख्तर, बांग्लादेश, रुबेल हुसैन,