BAN vs IND, SECOND TEST, STAT: जयदेव उनादकट ने 12 सालो के बाद वापसी करके रच दिया इतिहास, पहले दिन बने कुल 6 बड़े रिकॉर्ड्स

By Aditya tiwari On December 22nd, 2022
जयदेव उनादकट

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हुआ. जहाँ शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 227 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. पहले दिन कुल 6 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया है.

पहले दिन बने 6 बड़े रिकॉर्ड, जयदेव उनादकट ने रच दिया इतिहास

1. 2 टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा मुकाबलो का अंतराल

142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)

2. दो टेस्ट मैचों के बीच किसी भारतीय का सबसे ज्यादा मुकाबलो का अंतराल रहने का रिकॉर्ड अब जयदेव उनादकट के नाम हो गया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम था, जिनका मैचों का अंतराल 87 मुकाबलो का रहा है.

3. केएल राहुल ने इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं.

4. जयदेव उनादकट ने डेब्यू के 12 सालो के बाद अपना पहला टेस्ट विकेट लिया है.

5. मोमिनुल हक ने अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाया है.

6. नजमुल हसन शंटो ने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

Tags: केएल राहल, जयदेव उनादकट,
Exit mobile version