BAN vs IND: ”मुझे सिर्फ 20 गेंदों की जरूरत…”, प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने पर मिराज ने खोले अपनी कामयाबी के राज़, बताया अपना मास्टरप्लान

By Akash Ranjan On December 4th, 2022
मेहदी हसन मिराज

लिटन दास (Litton Das) की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज़ कर दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच आज शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। जहाँ बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश को जीत दिलाने में मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) का अहम योगदान रहा जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन ही बना पाई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : BAN vs IND: “मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर… ”, भारत को 1 विकेट से हराकर लिटन दास ने खोला ड्रेसिंग रूम का माहौल, इस खिलाड़ी को दिया सारा क्रेडिट

प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद मेहदी हसन मिराज का बयान

बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 1 विकेट से करारी मात मिली। बांग्लादेश को जीत दिलाने में मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) का अहम योगदान रहा जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए ये पारी यादगार रहेगी। वो बहुत उत्‍साहित हैं। मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने कहा,

”मैं वास्तव में खुश और उत्साहित हूं। मैं केवल सिर्फ जीत पर ध्यान केंद्रित करने और उस रणनीति पर विश्वास करने के बारे में सोच रहा था और मुझे पता था कि मुझे सेट होने के लिए केवल 20 गेंदों की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा,

”मैंने गेंद से विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश की। यह मेरे लिए यादगार प्रदर्शन है।”

ऐसा रहा पहला वनडे मैच का हाल

भारत का बांग्लादेश दौरा (India Tour of Bangladesh) आज यानी रविवार 04 दिसंबर से शुरू हो गया है, पहला वनडे मुकाबला शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम (Sher-E-Bangla National Cricket) में सुबह 11;30 बजे से खेला गया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लिटन दास (Litton Das) आमने थे।

वहीं इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेजबान बांग्लादेश की टीम की 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाये जिस वजह से बांग्लादेश ने इस मैच को 1 विकेट से जीत लिया है। यानी तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो चला है।

Tags: प्लेयर ऑफ़ द मैच, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास,