BAN vs IND: 12 सालो के बाद जयदेव उनादकट ने लिया टेस्ट में अपना पहला विकेट, विराट से गले मिलते ही बहे आंसू, देखें वीडियो

By Tanu Chaturvedi On December 22nd, 2022
जयदेव उनादकट

टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के साथ सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। सीरीज का दूसरा मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जा रहा है। इसके लिए टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच के लिए टीम इंडिया में भी कुछ परिवर्तन किया गया है। मैच में कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है।

भावुक हुए जयदेव उनादकट

टीम इंडिया के खिलाड़ी जयदेव उनादकट 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने मैदान में उतरे तो विराट कोहली को गले लगाकर भावुक हो गए। जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर को आउट किया और इस फॉर्मेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। उनके गले लगाकर भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

खबरों की मानें तो जयदेव उनादकट टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच का हिस्सा होते लेकिन वीजा प्रोबलम्स के कारण वह इस मैच में शामिल नहीं हो पाए।  दूसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें कप्तान केएल राहुल ने मौका दिया और 12 साल बाद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। इतने सालों में जयदेव अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है।

लंच ब्रेक तक ऐसा रहा स्कोर

पहले बल्लेबाजी का फैसला कर बांग्लादेश की टीम लंच के पहले 28 ओवर में दो विकेट खोकर 82 रन बना चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। टीम इंडिया मैच जीत पाएगी। पिछले मैच में बांग्लादेश के लिए शतक लगाने वाले जाकिर 15 और शान्तो 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं इसलिए टीम इंडिया के खाते में जीत आ सकती है।  जयदेव उनादकट सौराष्ट्र के लिए घरेलू मैच में परफॉर्म कर सकते हैं। जयदेव दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती है।

Tags: जयदेव उनादकट, टीम इंडिया,
Exit mobile version