IND vs BAN: अश्विन-उमेश के तूफान में बह गई बांग्लादेश की टीम, 227 रनों पर हो गई ढेर, भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 19 रन

By Tanu Chaturvedi On December 22nd, 2022
बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना डाले हैं। आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया से कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश ने बनाए सिर्फ 227 रन

पहली पारी में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी कर 227 रन बनाए। इस दौरान बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन की पारी मोमिनुल हक ने खेली। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 26 रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जब शाकिब अल हसन की टीम 227 रनों पर ढेर हो गई तो बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को मैदान पर आना पड़ा।  फिलहाल पहले दिन का मैच खत्म हो चुका है।

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने लिए विकेट

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी। भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले। जयदेव उनादकट 12 साल बाद टेस्ट मैच में शामिल हुए। मैच के दौरान अपना पहला विकेट लेने के बाद जयदेव ने विराट कोहली को गले लगा और वह काफी भावुक हो गए। जयदेव की जगह टीम में पहले के दौरान कुलदीप यादव शामिल थे। वह पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे।

ऐसी रही दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उन्नादकट, उमेश यादव शामिल रहे।

वहीं, बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद शामिल रहे।

 

Tags: जयदेव उनादकट, बांग्लादेश बनाम भारत, बांग्लादेश सीरीज,
Exit mobile version