BAN vs IND, 3RD DAY: शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक ने बांग्लादेश को धूल चटाया, जीत की तरफ बढ़ा भारतीय टीम

By Aditya tiwari On December 16th, 2022
भारतीय टीम

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में खेले जा रहे भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम ही रहा. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्तिथि में पंहुचा दिया है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी 2 विकेट गंवाकर 258 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जिसके कारण बांग्लादेश को दूसरी पारी में 513 रनों का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 23 रन बना चुकी है.

भारतीय टीम ने दिया है 513 रनों का बड़ा लक्ष्य

दिन का खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश की टीम अपने बचे हुए 2 विकेटो के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ सकी और 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट अपने नाम किया. जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने फॉलोऑन ना देकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को पहली पारी में 254 रनों की बड़ी लीड मिली थी.

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 258 रन बनाए जिसके कारण ही भारतीय टीम की बढ़त 512 रनों की हुई और पारी घोषित हो गई.

कप्तान केएल राहुल एक बार फिर से फेल हुए और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 102 रनों की पारी खेली. अंत में विराट कोहली ने भी नाबाद 19 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए खलीद अहमद और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया.

बहुत पीछे रह गई है बांग्लादेश

दूसरी पारी में इस बड़े लक्ष्य के सामने जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो नजमुल हसन शंटो ने 21 रन तो वहीं जाकिर हसन ने 12 रन बनाए. जिसके कारण दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम बिना विकेट गंवाए 34 रन बना चुकी है. हालांकि अभी भी उन्हें जीत दर्ज करने के लिए 478 रन बनाने हैं. वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट ही चाहिए.

Tags: चेतेश्वर पुजारा, भारत बनाम बांग्लादेश, शुभमन गिल,
Exit mobile version