बाबर आजम ने अपने इस युवा खिलाड़ी की कर दी राहुल द्रविड़ और केन विलियमसन से तुलना, बताया अगला सुपरस्टार

By Shadab Ahmad On May 29th, 2022
बाबर आजम ने अपने इस युवा खिलाड़ी की कर दी राहुल द्रविड़ और केन विलियमसन से तुलना, बताया अगला सुपरस्टार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) को लेकर टीम के कप्तान बाबर आजम  (BABER AZAM)ने बड़ा बयान दिया है। कप्तान ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि हम टीम के लोग उसे द्रविड़ (राहुल द्रविड़) कहकर बुलाते हैं। उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक को टीम में भी रखे जाने को लेकर बयान दिया है। जानिए किस खिलाड़ी को निकाल कर टीम में शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) के मिलेगी जगह…

बाबर आजम ने अब्दुल्ला शरीफ की बल्लेबाजी की तारीफ

दरअसल 22 वर्षीय अब्दुल्लाह शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने टेस्ट का डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ कर लोगों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इसके बाद के दो अन्य मैचों में भी 2 अद्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि वो टी 20 क्रिकेट में कोई विशेष छाप नहीं छोड़ पाए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (BABER AZAM) ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि

“मैं अब्दुल्लाह की स्टाइलिश बल्लेबाज़ी को काफी पसंद करता हूं और निश्चित रूप से उसका आनंद लेता हूं। वो अपना रुख को बहुत साफ रखते हैं और जिस तरह से वो गेंद को डक करते हैं वो प्रभावशाली हैं। आमतौर पर हम उनकी तुलना केन विलियमसन और राहुल द्रविड़ से करते हैं। हम उन्हें द्रविड़ कहकर बुलाते हैं। “

बाबर आजम ने अब्दुल्ला को टीम में लेकर कही ये बड़ी बात

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के दौरे पर जाने वाली है। इसमें टीम की घोषणा की जानी है। ऐसे में अब्दुल्लाह शफीक टीम में होंगे कि नहीं यह काफी अहम है। इसको लेकर एक मीडिया चैनल ने बाबर आजम से बातचीत की थी, जिसमें  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि

“अब्दुल्लाह की मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद की जगह पर संदेह हो सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति का चयन करने का हमारा मुख्य उद्देश्य टीम का हित है।

 

Tags: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, बाबर आजम,