बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को भी छोड़ दिया पीछे

By Shadab Ahmad On April 4th, 2022
बाबर आजम ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को भी छोड़ा पीछे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम  के कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIA) को वनडे सीरीज में जबरदस्त पटखनी दी है। उन्होंने चार मैचों की सीरीज के दो मैच में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आखिरी वनडे में उन्होंने एक बार फिर 105 गेंदों पर 115 रन बनाकर मैच को 12 ओवर पहले ही जीत लिया। यह बाबर आजम (BABAER AZAM) का 16वां शतक था। इस शतक के साथ उन्होंने कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है।

सबसे तेज 16 वां शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम

बाबर आजम (BABAER AZAM) पूरे वर्ष जबरदस्त फार्म में है। वनडे व टी 20 रैंकिंग में वह नंबर एक पर कबिज है। ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ चल आखिरी वनडे में उन्होंने शतक लगाकर सीरीज को पाकिस्तान (PAKISTAN) के नाम कर दिया है। बाबर आजम (BABER AZAM) इसी के साथ 20 साल में पहली बार पहली बार ऑस्ट्रलिया (AUSTRALAIA) को हराने वाले पहले कप्तान बने हैं। दूसरी सबसे खास बात यह रही कि यह सभी मैच में मैन ऑफ मैच रहे। कप्तान के रूप में वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे तेज 16 शतक लगाए हैं।

डेविड वॉर्नर व विराटा कोहली को छोड़ा पीछे

बाबर आजम (BABBER AZAM)ने अपना 16 शतक लगाकर कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपना 16 वां शतक मात्र 84 पारी में लगाया है जबकि इससे पहले हाशिम अमला ने 94 पारी में अपना 16 वां शतक लगाया था।

इससे पूर्व विराट कोहली (VIRAT KOHLI) व डेविड वॉर्नर ()DAVID AMLA) ने 110-110 पारी में अपना 16 वां शतक लगाया था। अपने 16 वें शतक के साथ अब वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों में सईद अनवर (SYED ANWER) के 20 शतक के रिकॉर्ड के आसपास पहुंच गए हैं। सईद अनवर ने अपने 20 शतक 247 पारियों में लगाया था। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब बाबर आजम पाकिस्तान (PAKISTAN)में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Tags: आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बाबर आजम,