ASIA CUP 2022: बाबर आजम एंड कंपनी भारत को एशिया कप में 3-0 से हराने का देख रही सपना, मगर यह धाकड़ भारतीय बल्लेबाज कर देगा अकेले पाकिस्तान को चित

By Twinkle Chaturvedi On August 17th, 2022
वनडे वर्ल्ड कप

बाबर आजमः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE) में होने वाला हैं। लगभग दो साल के अंतराल के बाद शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस का उत्साह देखने सातवें आसमान पर हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) एशिया कप का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान (PAKISTAN) के साथ खेलती नजर आएगी। भारत और पाकिस्तान आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टकराई थी, जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

बाबर आजम (BABAR AZAM) की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अब पहले से कहीं ज्यादा अच्छी नजर आती हैं। हाल ही में बाबर ने भारत से एशिया कप में टकराने को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं-

भारत के खिलाफ मैच को अन्य मैच की तरह ही रखेंगे- बाबर आजम

भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) का मैच हमेशा दुनिया की सारी चीजों के जगह एकतरफा ही रहता हैं। यह दोनों टीमें जल्द ही टकराने वाली हैं। बाबर आजम (BABAR AZAM) ने पाकिस्तान की टीम को आगे बढ़ाने का काम करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में बाबर एक प्रेस कॉन्प्रेंस का हिस्सा बने थे। जहां उनसे पूछा गया था कि क्या वो भारत को एशिया कप में 3-0 से हरा पाएंगे। जिसका जवाब देते हुए बाबर ने कहा था-

“देखे प्रेशर कुछ नहीं है। कोशिश यही होती है की मैच को मैच की तरह ही खेले। हम इसे किसी भी अन्य मैच की तरह करने की कोशिश करेंगे,  हां, अलग दबाव होगा। लेकिन जैसा कि हमने पिछले विश्व कप में कोशिश की थी इससे हमें प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा”

“हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने की कोशिश करेंगे। इस बार भी हमारा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर होगा। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है हमारे हाथ, परिणाम नहीं हैं।हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो अधिक बार नहीं, परिणाम भी आएंगे।”

यह भारतीय बल्लेबाज अकेले पाकिस्तान को कर सकता हैं चित

बाबर आजम ने भारत को एशिया कप में हराने के लिए बयान तो दिया हैं। लेकिन भारत को हराना पाकिस्तान के लिए बड़ा ही मुश्किल काम होने वाला हैं, क्योंकि भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही हैं। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर पाकिस्तान को पटखनी दे सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव इस वक्ट टी20 रैकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज हैं, वह जिस तरह के फॉर्म में हैं। वह हर विरोधी टीम के लिए खतरे की घंटी की तरह हैं। टी20 विश्व 2021 में सूर्यकुमार ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। हाल के दौरों में भी सूर्या मैच को अपने बल्लेबाजी से एकतरफा करते हुए नजर आते हें। ऐसे में एशिया कप में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर टिकी रहने वाली हैं।

Tags: एशिया कप 2022, बाबर आजम, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, सूर्यकुमार यादव,